मेरे राशनकार्ड के लिए आवेदन देते देते थक गए हैं, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते-
ग्राम पंचायत-कुम्हार साडरा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) सुक्कोपारा से कुमा कवासी बता रहे हैं उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे राशन नहीं मिलता और राशन कार्ड नहीं होने से किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिलता, बनवाने के लिए उन्होंने दो महीना पहले लोक सुराज में भी आवेदन दिया, इसके अलावा कई जगह पर आवेदन दिया है, लेकिन अधिकारी अभी बनाने का नियम नही है बोलकर गुमराह करते हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारीयों से बात कर समस्या का हल करने में मदद करे:सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485, संपर्क नंबर@6265910136.
Posted on: Jun 17, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KAWASI KUMARAM KUMHARSADRA PROBLEM RATION CARD
बिजली नहीं होने के कारण गांव वालें को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है-
ग्राम पंचायत-कुम्हार साडरा, उंगापारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आडमो कवासी बता रहे हैं उनके पारा में बिजली की बहुत समस्या है| जिससे महिलाओं को भोजन बनाने, बच्चों को पढ़ने-लिखने, लोगों को काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, समस्या को हल कराने के लिये उन्होंने विद्युत विभाग में आवेदन किया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है, आज भी वही स्थिती है, इसलिए ग्रामवासी परेशान होकर सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485, संपर्क नंबर@7646875809.