वन विभाग में काम किये थे मजदूरी का पैसा नहीं मिला...

ग्राम पंचायत-मंगुरदा, पोस्ट-सेमरदर्री, जनपत-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से निवासी नरेश और कल्याण सिंह बता रहे हैं उन्होंने फारेस्ट विभाग में काम किया गया था लेकिन अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है काम किये तीन महीना हो चुका है, करीब 20 लोग के काम किये थे, इस संबंध में जानकारी मांगने अधिकारी दशहरा के समय सभी के खाता में मजदूरी डाल दिया जायेगा बोले थे, लेकिन पैसा नहीं आया है इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नम्बरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : वन विभाग@7079731102, डिप्टी रेंजर@8966978585, जिला कलेक्टर@07752223644. संपर्क नंबर / कल्याण सिंह@6266672970.

Posted on: Oct 29, 2019. Tags: BILASPUR CG PATRAJ SINGH MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

पहली मै बन्दों वो मोर माता-पिता ला...गोंडवाना गीत

ग्राम पंचायत-कटरा, तहसील-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पतराज सिंह मरकाम छत्तीसगढ़ी भाषा में एक गोंडवाना गीत सुना रहे हैं :
पहली मै बन्दों वो मोर माता-पिता ला-
मोर दुनिया देखैया पहली मै बन्दों वो-
नौ महिना तक गर्भ में पाले, दसवे दुनिया दिखाए-
मल-मूत्र के करे सफाई, शुद्ध नारी दुःख उठाये-
जाड घाम से मोखे बचाए गोदी ला सुलाए-
अपने कुश को दूध पिलाके शरीर ला बनाये...

Posted on: Sep 07, 2018. Tags: BILASPUR CG CHHATTISGARHI GONDWANA MARWAHI PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

9 अगस्त 2018 दिन गुरूवार, विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण -

ग्राम पंचायत-कटरा, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पतराज सिंह मरकाम बता रहे है कि 9 अगस्त 2018, दिन गुरूवार को पेंड्रा से 12 किलोमीटर दूर धनपुर धोभर जगह में देबी चौरा के सामने विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे अपने सामूहिक समस्याओं और उनका निवारण कैसे किया जा सकता है इस पर चर्चा होगी, रात्रि जागरण हेतु गोंडवाना के प्रमुख कलाकार भानु रंगीला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसके लिए वे सभी श्रोताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित कर रहे हैं : संपर्क नम्बर@8085693745.

Posted on: Aug 04, 2018. Tags: BILASPUR CULTURE PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

हैंडपंप खराब है, नाले से पीने का पानी लाते हैं,आवेदन का कोई असर नही, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-आमाडांड, ब्लाक-खड़गवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सुखलाल, बता रहे हैं, गांव के नवापारा वार्ड नंबर 6 में 2 हैंडपंप है जिसमे एक हैंडपंप डेढ़ महीने से और दूसरा 1 महीने से खराब है, इसके लिए वे ग्राम पंचायत, जनपद, PHE में आवेदन किए, लेकिन कोई कारवाही नही हो रही है, लोग नाले का पानी पीते हैं जिसमे कचरा है, बार-बार साफ करना होता है, इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर मदद करें :
सचिव@9926125395, सरपंच@7697682443, PHE@9977210431. संपर्क@8224888232.

Posted on: Jul 13, 2018. Tags: HANDPUMP HINDI PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

दिमाग के बत्ती है दादा हीरा, बुद्धि के बत्ती है ना...गोंडवाना गीत

ग्राम पंचायत-कटरा, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पतराज सिंह मरकाम गोंडवाना के नेता हीरा सिंह मरकाम पर एक गीत सुन रहे है:
दिमाग के बत्ती है दादा हीरा बुद्धि के बत्ती है ना-
जय सेवा बड़ा देवा मंत्र सिखा दिए रे-
भाई-भाई एक डाकू एक कसाई-
गोंडवाना देवा एकर सफाई-
दिमाग के बत्ती है दादा हीरा बुद्धि के बत्ती है ना...

Posted on: Jul 09, 2018. Tags: PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download