आने वाले साल को सलाम जाने वाले साल को सलाम...गीत-

जिला -बिलासपुर(छत्तीसगढ़)से हरवंश कुमार धीवर एक गीत सुना रहे है:
आने वाले साल को सलाम जाने वाले साल को सलाम-
हो नये साल का हो नये साल का पहला जान-
आप के नाम हैप्पी न्यू इयर ,हैप्पी न्यू इयर-
आने वाले साल को सलाम जाने वाले साल को सलाम-
हो नये साल का हो नये साल का पहला जान..

Posted on: Jun 28, 2022. Tags: BILASPUR CG SONG

मैली चादर ओड़ कैसे आऊ द्वार तुम्हारे...भजन-

ग्राम-अकलतरी, जिला-बिलासपुर, (छत्तीसगढ़) से हरबंश कुमार भजन सुना रहे है:
मैली चादर ओड़ कैसे आऊ द्वार तुम्हारे-
आ हूँ हे पवन परमेश्वर ने-
मेरे मन ही मन शर्मा हूँ-
मैली चादर ओड़ कैसे आऊ द्वार तुम्हारे-
तूने मुझकों जग में भेजा निर्मल पाया...

Posted on: May 25, 2022. Tags: BHAJN BILASPUR CG SONG

हमर पारा तुहर पारा...छत्तीसगढ़ी गीत-

जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सुजीत कुमार राठौर एक गाना सुना राहे हैं-
हमर पारा तुंहर पारा पारा ये ओ पारा-
चला संगी करमा ला खेले खाल पारा-
छोटे बड़े करम दारा-
गडाये खेलत हे हमर सारा हाय-
गडाये खेले करम डारा-
हाय रे हाय गडाये खेले करम डारा-
खेला खेला गडाये खेले करम डारा...

Posted on: May 16, 2022. Tags: BILASPUR CG CG SONG SUJIT RATHOR

सीजी नेट लोगों तक पहुचने के लिए अच्छा प्लेटफार्म है...

शिवलोचन रजत, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सीजीनेट का सराहना करते हुए कहते है इन्हे लोगों तक पहुचने के लिए के अच्छा प्लेटफार्म है इसके माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और ये सीखा भी सकते हैं| इस मंच में सभी लोग अपनी बातों को रख सकते है, अपने विचार, समस्या को साझा कर सकते है, समाधान का समाधान ले सकते हैं| लोगों तक पहुचने के लिए यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है| इस तरह से इन्होंने सीजी नेट को पहली बार सुना व इन्हे बहुत अच्छा लगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9630503522.

Posted on: Feb 04, 2022. Tags: BILASPUR CG CGNET CONNECTING GOOD PEOPLE PLETFROM SHIVLOCHAN TO

हमारे गांव में 10 साल से सीसी रोड अधूरा बना है, बारिश के दिनों में बहुत समस्या होती है, मदद करें...

ग्राम पंचायत- मगरउछला, पोस्ट- शरवानी, थाना- चकरभाटा, ब्लॉक- बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छतीसगढ़) से राजेन्द्र यादव बता रहे हैं कि उनकी गली में सीसी रोड अधूरा बना हुआ है। बारिश में कीचड़ हो जाता है, आवाजाही में बहुत समस्या होती है। 10 सालों से ऐसी ही स्थिति है। सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों मे बात कर रोड बनवाने में मदद करें। संपर्क नंबर@ सरपंच@9131343336, संपर्क@6265939379.

Posted on: Sep 28, 2021. Tags: BILASPUR BILHA CC ROAD CG CHAKARBHATA PROBLEM ROAD

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download