अधिकारियों के पास आवेदन पात्र दिये थे लेकिन अभी तक पट्टा नहीं मिला ...मदद करें
ग्राम-इरावेंडी कोत्तनार,पंचायत-इरावेंडी,ब्लाक-बुर्गमपाड,जिला-भद्राद्रि कोत्तगूडेम राज्य तेलंगाना से वेट्टी श्रीकांत बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ से २५ साल पहले आये थे जमीन का पट्टा के लिए अधिकारियों के पास आवेदन पात्र दिये थे लेकिन अभी तक पट्टा नहीं मिला इसलिए सीजीनेट श्रोताओं से अपिल कर रहे है कि अधिकारियों से बात कर के जमीन का पट्टा दिलाने में मदद करें |तहसीलदार@9392919748,संपर्क@7661849655.
Posted on: Sep 19, 2022. Tags: POTTA PROBLEM VALASA BULTOORADIO BURGAMPAHAD(TS) LAND
फारेस्ट अधिकारीयों पौधा लगा रहे हैं सरकार से कोई मदद नहीं मिल रहा है...मदद करें
ग्राम-देवय्या गुम्पु,पंचायत-क्रिश्नसागाराम,ब्लाक-बुर्गमपाड,जिला-भद्राद्रि कोत्तागूडेम राज्य तेलंगाना से मडकं अनिल बता रहे हैं कि उन्होंने छतिश्गढ़ से आये थे २० साल हो रहा है 5 एकड़ जमीन है पट्टा के लिए अपल्य किए थे फारेस्ट अधिकारीयों पौधा लगा रहे हैं सरकार से कोई मदद नहीं मिल रहा है इसलिए मदद के लिए सीजीनेट श्रोताओं को अपिल कर रहे है की अधिकारियों से बात कर के इस समस्या को समाधान करने में मदद करें|तहसीलदार@9392919748,संपर्क@9392023137.