ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा...देशभक्ति गीत
ग्राम पंचायत-बाग़डोंगरी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) बमलेश्वरी पोटई एक देशभक्ति गीत सुना रही हैं:
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा-
ये शुभ दिन है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा-
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गवा-
कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आयें-
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा...(AR)