लॉकडाउन ख़तम होने को आया पर इन आदिवासियों को अब तक राशन नहीं मिला, काम भी नहीं है...
ग्राम-थाड़ीपाथर, पंचायत-छतेनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश के साथ संगीता, नीता, बिमला, निर्मला, मंजू बता रहे है कि पूरा लॉकडाउन गुजर गया लेकिन आज तक 13 आदिवासियों को राशन नहीं मिला बहुत सारे लोगों को राशन के लिए समस्या हो रही है कई बार राशन के लिए अप्लाई किये उसके बाद भी नहीं मिला इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : S.D.M.@9754859545. सचिव नम्बर@9931355746, संपर्क नंबर@9522801598. DW