तेरा घर या मेरा घर किसी को न देखना हो...गीत
जिला-गोट (उत्तरप्रदेश) से शेषनाथ एक गीत सुना रहे हैं:
तेरा घर या मेरा घर किसी को न देखना हो-
मेरी नजर तेरी नजर तेरा घर या मेरा घर-
पहले मांग ले मेरी नजर तेरी नजर-
तेरा घर या मेरा घर किसी को न देखना हो-
तेरा घर या मेरा घर बड़ी हसीन हैं...
Posted on: Sep 26, 2022. Tags: GOT SONG UP
2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुवे है,तेलंगाना सरकार कोई मदद नहीं कर रही
ग्राम-गोटीबोरू, पंचायत-तुमालसेर्वु, ब्लॉक-आश्वापुराम,जिला-भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से पोडियम गंगी बता रहे हैं कि 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुए हैं, विस्थापित के बाद तेलंगाना में लगभग 7-8 एकड़ जमीन मिला था परन्तु वन विभाग वाले उनका जमीन कब्जा कर के पौधा रोपण किये हैं, उन आदिवासियों को जीने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@6304098630.
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: AASHWAPURAM BHADRADRI DISPLACED VICTIM GONDI GOTUBORU KOTHAGUDEM REGISTER TG VICTIMS
पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों के डर से गाँव छोड़ना पड़ा ...
ग्राम-झाटलुर, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) नाम-सोमारू गोटा जी बता रहे हैं, नक्सली समस्या की वजह से 12 साल पहले अपने मूल गाँव को छोड़ कर दुसरे जगह आकर बस गये हैं|गाँव छोड़ने की वजह इन्होने नक्सलियों को बताया|नक्सली लोग उनके गाँव आकर माँ को मारने वाले थे,इस कारण इन्हें गाँव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा| इन्होने सीजी नेट के श्रोताओं से अपील की है कि,सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा हम तक पहुचाने का प्रयास करे|संपर्क नम्बर@7489142156, CEO@9490957735, कलेक्टर@9425205669.
Posted on: Jun 25, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR SOMARU VICTIMS REGISTER GOTA
सीसी रोड नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-भोपालपटनम, गोसा पारा, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से समईया गोटा बता रहे हैं उनके पारा में सीसी रोड की बहुत समस्या है बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क@9691549414.
Posted on: Jun 17, 2022. Tags: BIJAPUR CC ROAD CG PROBLEM SAMIYA GOTA
बस्तर के लोगों को जॉब नहीं मिलता
ग्राम पंचायत गोड्यापाल (स्कूल पारा) विकास खंड-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कृष्ण कुमार बता रहे है यहाँ के युवा बेरोजगार हैं|रोजगार नही मिल ने के कारण लोग आक्रोश है| यहाँ के मूल निवासी को नौकरी ना देकर बाहर के लोगों को दिया जाता है|बस्तर के लोग बहुत गरीब हैं और अपने फसल को बेचकर बच्चों के किताब पेंसिल खरीदते है|इनकी पढ़ाई करते हैं,और अंत में कोई नौकरी नहीं मिलती तो लोग आक्रोश होकर नक्सल विचारधारा की और प्रभावित होते है|इन्हे यदि रोजगार मिला जाता तो ऐसी समस्या नहीं होती|यहाँ की कंपनियों में बाहर के लोग ही जॉब में है|संपर्क नंबर@9406115509.