मेरा राशनकार्ड नहीं बना हैं बोंलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं,कृपया मदद करे...
ग्राम-संगवेल,पंचायत-संगवेल,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़)से संतोषी मांडवी गुलोरी मांडवी बता रहे की|उनका राशनकार्ड नहीं बना हैं उनके घर में 6 जान रहते है दो लड़के दो लडकिया और पत्ति पत्नी हैं और जो पहले की कार्ड में चार लोगों की नाम था पर उनका 6 परिवार के लिए आलग राशनकार्ड बनेगा कहकर पहले की जो कार्ड में नाम कट दिया गया आब उनको आलग से कार्ड नहीं बना उनको आब राशन भी नहीं मिल रहा हैं उन लोग चाहते की उनका राशन कार्ड बाने| आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है|पीड़ित परिवार@9406105804 सरपंच@9406105640 सीईओ@9406016762