सेक्टर 82 नोएडा में लॉकडाउन में फंसे हैं, राशन के लिये प्रयास किये लेकिन राशन नहीं मिल रहा है-
सेक्टर 82, भंगेल, कन्या इंटर कॉलेज, नोएडा (उत्तर प्रदेश) से कल्पना देवी बता रही हैं वे इटावा जिले के रहने वाली हैं, उनका कहना है उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने राशन लेने के लिये प्रयास किया लेकिन राशन नहीं मिला है, जिसके कारण लॉकडाउन में खाने को लेकर समस्या हो रही है, परिवार में 5 सदस्य हैं, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9667332595. (168107)