यदि हम गन्दगी फैलाना बंद कर दें तो उसको साफ़ करने की ज़रुरत ही नहीं रह जाएगी...
ग्राम-ताली, पंचायत- मोह्गावा, जिला-पलामू (झारखण्ड) से अविनाश तिवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी दे रहे हैं | वे कह रहे हैं कि अगर हम गन्दगी नहीं फैलाएंगे तो कुछ साफ़ करने की ज़रुरत ही नहीं रह जाएगी । वे कहते हैं कि यदि हम अपने आस पास तालाब में और सड़क में गन्दगी नहीं फैलाएंगे तो उस कचरे में बैठी मक्खी हमारे भोजन में नहीं आएगी और हम बीमार नहीं पड़ेंगे । उनके अनुसार दुनिया की लगभग ८०% बीमारियां गन्दगी के कारण होती है । यदि हम स्वच्छ भारत का सन्देश जान जान तक पहुंचाएं और २ अक्टूबर २०१९ तक इधर उधर गन्दगी फैलाते रहने की अपनी आदत बदल डालें जैसा सरकार चाहती है तो वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके १५० वें जन्मदिन में सच्ची श्रद्धांजलि होगी । अविनाश@7323001236