वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, उम्र 70 साल हो गया है,कृपया मदद करे-
मुलोड़ी, ग्राम पंचायत-किलेपाल नंबर 02, (गुडिया पारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, की इनके उम्र 70 साल हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है, फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: CEO@9406016762, सरपंच@9479208089, संपर्क नंबर@9329768958.