जनकल्याण संबल योजना के नहीं होने की बात कर रहे हैं सरपंच-सचिव। मदद करे

संजय साकेत ग्राम पोस्ट सामान तहसील व्यवहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश से हैं। इनके मां का देहांत 7 अप्रैल 2022 को हुआ। जनकल्याण सम्बल सहायता योजना के तहत सहयोग राशि के लिए आवेदन दिया गया पर सरपंच सचिव के द्वारा कहा गया कि इस तरह का कोई योजना सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही है। जबकि इस योजना के तहत अंत्येष्टि के लिए भी आवेदक को सहायता राशि दिया जाता है। जो साथी इनका आवाज सुनेंगे उनसे अनुरोध होगा कि वे कृपया सरपंच -सचिव और अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करें। BDO का नंबर है@8889561617 सचिव का नंबर है@9893 308266 संपर्क नंबर है@8817155635

Posted on: Nov 14, 2022. Tags: CERTIFICATE DEATH MP PROBLEM SHAHDOL

स्वासथ्य स्वर: जड़ी-बूटी के जानकारी दे रहे है, कृपया मदद करें-

प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी बता रहे हैं, इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के सभी वैद्य व्यक्ति मौजूद हैं, और दवाई के संबंध मे बात की गई|इनका कहना है की कच्ची दवाई को न तोड़े इससे मरीज को ज्यादा फायदा नहीं होगा| कोरोना काल में भी हमने काफी मेहनत की लोगों को दवाई देने में जो कि काफी कारगर रहा| आधिक जानकारी के लिए| संपर्क नंबर@9302605857.

Posted on: Aug 08, 2022. Tags: AYURVEDHIC CG GANDHI HD MADICIEAN RAIPUR

हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, नदी का पानी पीकर लोग बीमार पड़ जातें है, कृपया मदद की अपील-

राउतपारा, ग्राम पंचायत-लालागुड़ा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखदेव बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड नंबर 06 में पानी की बहुत समस्या है 10 घर का बस्ती है, वहां के लोगों को नाला का पानी लाना पड़ता है, नाला का पानी पीकर लोग बीमार पड़ जाते है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास और जनपद में लिखित रूप में आवेदन दिए थे। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें है, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गयें नंबर अधिकारियों से बात कर के हैंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क@6260639758, सरपंच@9770486826, सचिव@9406069269, CEO@94060166762, PHE@9406078557,6261717578.

Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM SUKHDEV WATTER

रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बीसपुर, भजरपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सहदेव कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है, ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत होती है, और बीमारी होने से हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कत होती है। गाँव तक एम्बुलेंस नहीं आ पाता। उनका कहना है कि अधुरा सीसी रोड पूरा बन जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं| संपर्क नंबर@8305733570, सरपंच@9691410078, सचिव@9406286648, सीईओ@9406166884, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTAR BISPUR CG DARBHA PROBLEM ROAD SAHDEV KASHYAP

स्वास्थ्य स्वर : बीमारी के वक्त लोगों को परहेज करने की आवश्यकता होती है...

छोटे डोंगर, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी गांव के वैद्य हेमचंद मांझी से चर्चा कर रहे हैं| वे बता रहे हैं कि उनके पास कैंसर, दमा, मिरगी बीमारी से पीड़ित लोग आते हैं| वे बता रहे हैं| जो व्यक्ति केंसर से पीड़ित हैं| वे हल्दी, उड़द की दाल, कुंदरू, बूंदी, कोचई, आम, ईमली खटाई का सेवन न करें | परहेज करने से ही बीमारी को ठीक किया जा सकता है| बीमारी से संबंधित जानकारी के लिये दिये गये नंबर संपर्क कर सकते हैं : वैद्य हेमचंद मांझी@9407954317.

Posted on: Jun 27, 2022. Tags: CG HD GANDHI NARAYANPUR SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download