कई बार राशन कार्ड के लिये आवेदन दे चुके है लेकिन काम नहीं होता-
ग्राम-पुसगाँव, पचांयत-पालकी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रन्नो बता रही हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है जिससे सराकरी योजनओं का लाभ नहीं मिलता है, राशन नहीं मिलता है, दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | कार्ड बनवाने के लिये आवेदन पत्र कार्यालय में दिये हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9406350230. सचिव@9424140996. CEO@9422505669. (संपर्क नंबर) जयमती@7648022379.
Posted on: Dec 15, 2019. Tags: CG NARAYNPUR PROBLEM SUKHDAI ATRAM
स्वास्थ्य स्वर : भूख न लगने की समस्या का घरेलू उपचार-
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी शर्दी के दिनों अदरक का उपयोग और लाभ बता रहे हैं| यदि भूख न लगती हो तब अदरक को साफ कर छोटा-छोटा टुकड़ा कर सेंधा नमक के साथ खाली पेट खाने से भूख बढ़ाने में लाभ मिल सकता है| ये प्रतिदिन कुछ दिनों तक करना चाहिये| मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, गरिष्ठ भोजन का प्रयोग कम करें नशा न करें, अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : एच डी गांधी@9111061399.
Posted on: Dec 14, 2019. Tags: CG HD GANDHI HEALTH RAIPUR
स्वास्थ्य स्वर : खून की कमी को दूर करने का घरेलू नुस्खा-
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी खून की कमी को दूर करने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, ताजे हरे आंवले को साफकर रख लें, उसके बाद एक लीटर पानी में दो चम्मच नमक और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर उसमे आंवले को मिलाकर 5 दिन तक रहने दें, उसके बाद सेवन कर सकते हैं| एक-एक आंवला दिन में दो बार सुबह-शाम सेवन करने से लाभ हो सकता है अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : एच डी गांधी@9111061399.
Posted on: Dec 13, 2019. Tags: CG HD GANDHI HEALTH RAIPUR
लैयोरा रे रे गोरा मरमा गाय...गोंडी गीत-
ग्राम-खेरागढ़, पंचायत-खड़कागांव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मनकाय और जैनी एक गोंडी विवाह गीत सुना रही हैं :
रेलो रेला रेलो राला रे रेला-
लैयोरा रे रे गोरा मरमा गाय-
ओर रेरे ओरा, मरमा रो-
रेलो रेला रेलो राला रे रेला-
लैयोरा रे रे गोरा मरमा गाय-
ओर रेरे ओरा, मरमा रो...
Posted on: Dec 13, 2019. Tags: CG GONDI NARAYANPUR SONG SUKHDAI KACHLAM
स्वास्थ्य स्वर : बवासीर बीमारी का घरेलू उपचार-
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी बवासीर बीमारी का घरेलू उपचार बता रहे हैं, खूनी बवासीर में आंवला 150 ग्राम, सनाय की पत्ती 50 ग्राम, जीरा 250 ग्राम, सेंधा नमक 10 ग्राम और बकायन की पत्ती 250 ग्राम लें, सभी को साफ कर चूर्ण बना लें और सुरक्षित रख लें, एक-एक चम्मच चूर्ण भोजन के बाद दिन में दो बार गुनगुने पानी से सेवन करें लाभ हो सकता है, भोजन में मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, गरिष्ठ भोजन का प्रयोग न करें नशा न करें अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : एच डी गांधी@9111060399.