कभी माखन चुरा लिया...गीत
ग्राम-जलपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से दीनानाथ पटेल एक गीत सुना रहे हैं-
कभी माखन चुरा लिया, कभी पर्वत उठा लिया-
ओ लल्ला रे ये क्या गज़ब किया-
मेरे कान्हा ये क्या गज़ब किया-
ये क्या गज़ब किया मेरे कान्हा मुझको डरा दिया-
कभी तुझको शक होता तु मेरा लाल नहीं है-
है कोई अवतारी तु ये मेरी बात सही है-
इंद्रा से रक्षा के खातिर, तुमने पर्वत उठा लिया-
कभी माखन चुरा लिया...
Posted on: Jun 25, 2022. Tags: CHHATTISGARH DEENANATH PATEL JALPUR RAIGARH SONG
हमारे गाँव में रोड नहीं बना है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है,कृप्या मदद करे-
ग्राम-इरपापटेल पारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आनिल मंडावी बता रहे है कि उनके पारा में 500 मीटर कि दूरी रोड नहीं बना है,लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत हो रहा है,और उस पारा से बीमारी होने से मरीज को हॉस्पिटल तक पैदल जाना पड़ता हैं,क्योंकि 500 मीटर कि दूरी एम्बुलेंस गाड़ी नहीं जा पाती इसके लिए वहां के ग्रामीण सरपंच व सचिव को आवेदन किए है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से अपील कर रहे है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8773334550.
Posted on: Jun 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG ERPAPATEL PARA PROBLEM ROAD
हमारे राशन कार्ड से दो लोगों का नाम को हटा दिया गया है नाम जुड़ाने कि मदद करे-
ग्राम-पटेलपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आनिल कुमार बता रहे उनका राशन कार्ड बना है लेकिन उस राशन कार्ड से दो लोगों का नाम हटा दिया गया है अब उन दोनों को कोई सरकारी राशि नहीं मिलता है,उनका कहना है कि सरपंच द्वार हटा दिया गया नामो को राशन कार्ड में जोड़ दिया जाये तो उन्हें भी सरकारी राशि मिलेगा अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है संपर्क नंबर@8773334550
Posted on: Mar 18, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CARD CG HH PATELPARA PROBLEM RATION
हमारे गाँव में रोड कि बहुत दिक्कत होता है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या मदद करे-
ग्राम-इरपापटेल पारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अनिल कुमार कश्यप बता रहे है कि उनकी गाँव में पांच सौ मीटर कि रोड नहीं बना है लोगों को आने जाने कि बहुत दिक्कत होता है|और किसी को बीमारी होने से मरीज को हॉस्पिटल तक पैदल जाना पड़ता है| मार्किट स्कूल या एक गाँव से दुसरे गाँव जाने के लिए भी नदी नाला पार कारना पड़ता है इसके लिए सरपंच व सचिव को बताने पर भी ध्यान पर भी ध्यान नहीं दे रहे है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है| अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है| संपर्क नंबर@8778004550
Posted on: Mar 18, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG ERPA PARA PATEL PROBLEM ROAD
हमारे राशन से दो लोगों का नाम हटा दिया गया है,कृप्या नाम जुड़ाने कि मदद करे-
ग्राम-इरपा पटेलपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अनिल मंडावी बता रहे है कि उनके राशन कार्ड में से दो लोगों का नाम हटा दिया गया है,`तीन चार महीने से उन दोनों का चावल नहीं मिल रहा है,ग्रामीण का कहना है कि सरपंच उनके राशन कार्ड में नाम जुड़ाने कि मदद करेंगे तो उन गरीब परिवार वालों का मदद हो सकता है आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@8770004550.