हमारे गांव में पुलिया नहीं है, मेन रोड के लिए नदी पार कर के जाना पड़ता है...
जोगा गावड़े, ग्राम-आयतुपारा पटेलपारा, ग्राम पंचायत-बास्तनार नंबर 02, ब्लॉक बास्तनार, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं कि उनके गांव में पुलिया नहीं है। लोगों को मेन रोड तक आने के लिए नदी पार करना पड़ता है। बरसात के दिनों में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने सचिव व सरपंच को आवेदन दिया है, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260313953, कलेक्टर@8454956694, जिला पंचायत@9004037600.
Posted on: Jun 13, 2022. Tags: AAYTUPARA BASTANAR BASTANAR NO.2 BASTAR BASTAR PROBLEM BRIDGE CG JOGA GAWDE PROBLEM PUL
हमारे गांव में हैंडपंप नहीं है, नदी से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें...
आयतुपारा, ग्राम पंचायत बास्तनार नंबर 02, ब्लॉक बास्तनार, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से जोगा गावड़े बता रहे हैं कि उनके गांव में हैंडपंप नहीं है। गांव में 40 घर का जनसंख्या है, लोग नदी का पानी पीते हैं। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें: PHE@9827173133, संपर्क नंबर@6260313953.