स्वीकृति के बाद मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए स्व-सहायता समूह 14 माह से आदेश के इंतज़ार में...
ग्राम-सेंधवानी, तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर (म.प्र.) से हमेश डोडवा बता रहे है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उनके स्वसहायता समूह का गठन कर ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन कर M.D.M. प्रभारी जनपद पंचायत सोंडवा को जमा किया गया इसके पश्चात पूछने पर जवाब दिया जाता है कि आदेश जारी करवा दूंगा ऐसा बोल बोलकर 14 माह निकाल दिए है लेकिन आज दिनांक तक आदेश नहीं दिया है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर इसका आदेश करवाए : C.E.O.@9039036340, M.D.M. प्रभारी@9753943371, 9617336026, 9630077970, कलेक्टर@9926581755. हमेश डोडवा@9009905601.
Posted on: Nov 03, 2017. Tags: HAMESH DODVA
माँ खादी की चादर दे दे मैं गाँधी बन जाऊँगा...गाँधी जयंती पर गीत
ग्राम-सेंधवानी, पोस्ट-वालपुर, विकासखंड+तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर (म.प्र.) से आमेश डोडवा, महात्मा गाँधी के जन्म दिवस पर एक गीत सुना रहे हैं:
माँ खादी की चादर दे दे मैं गाँधी बन जाऊँगा-
सब मित्रो के बीच बैठकर रघुपति राघव गाऊंगा-
छोटी सी धोती पहनाऊंगा खादी की चादर ओडाऊँगा...