पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सली संगठन में काम करते थे, फिर आत्मसमर्पण कियें...

ग्राम-कुदरूपाल, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से श्यामलाल कोराम, पिता मसुराम कोराम बता रहे हैं 2005 में नक्सल संगठन में काम करते थे| उनके साथ परेशानी हो रही थी| फिर उनको राजनांदगांव आत्मसमर्पण कराने ले गयें| वर्तमान में गोपनिय सेना में काम करते हैं, सरकार के तरफ से उन्हें डेढ़ लाख सहयोग राशि मिला था| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9479059197.

Posted on: Nov 26, 2021. Tags: CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM SHYAMLAL SURRENDER VICTIMS REGISTER KORAM 2005

हमारे गांव में नेटवर्क कि बहुत समस्या है, इमरजेंसी में कॉल नही कर पाते हैं, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-कांडोली, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शयमलाल पोयाम,मुरा ,मनोज, रमेश,राजमन पोयाम,वे लोग बता रहे है, गाँव में नेटवर्क नहीं है,एम्बुलेंस बुलाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, इमरजेंसी में कॉल नही कर पाते हैं| इसके लिए कई बार शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक नेटवर्क नही आया है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8302391209, सचिव@7697581341, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.

Posted on: Oct 28, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG NETAWARK PROBLEM SHYAMLAL POYAM

हैण्डपंप सुधार कराने के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है...

ग्राम-तराडांड़, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से धनीराम सिंह श्याम बता रहे हैं, वार्ड क्रमांक 2 में हैण्डपंप ख़राब हो गया है, जिसके कारण पानी की समस्या हो रही है, सुधार कराने के लिये आवेदन दिया गया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर हैण्डपंप सुधार कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8718033600. PHE@9993400770.

Posted on: Oct 21, 2021. Tags: ANUPPUR DHANIRAM SINGH SHYAM MP PHE WATER PROBLEM

हमारे गाँव में सी सी रोड नही हैं पैदल चलने में बहुत परेशानी होती हैं, कृपया मदद करें...

ग्राम-छिंदावाड़ा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से श्यामलाल कश्यप बता रहें हैं कि वार्ड 3-4 में सी सी रोड नही बना हैं| 20-25 वर्ष हो गया हैं| इसके लिए आवेदन सरपंच, विधायक व संसद के पास दिए थे जो अभी तक नही बना हैं| कोई ध्यान नही दे रहें हैं| पैदल चलने में बहुत परेशानी होती हैं मोटर गाड़ी आदि कुछ भी आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं इसलिए सी जी नेट के साथियों से मदद चाहते हैं कि रोड को ठीक कराने में मदद करें| सरपंच@7354927470, सचिव@9406460446, सम्पर्क@62686092995, CEO@8959393222

Posted on: Oct 17, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM DARBHA GUHAR ROAD SHYAMLAL KASHYAP

सोसनपाल की सड़कें बदहाल, सालों से मदद की गुहार के बावजूद कोई सुनवाई नहीं...

ग्राम पंचायत-सोसनपाल, ब्लॉक-तोकापाल, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से सरपंच श्याम सिंह कच्छ बता रहे हैं कि आज तक अधिकतर मोहल्लों में सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है। सोसनपाल में तकरीबन 250 घर हैं। लोग कच्चे सड़क पे चलने को मजबूर हैं, जो कि बारिश होने पे जघन्य रूप ले लेता है और गाड़ियों का चलना मुश्किल हो जाता है। गांव के रास्ते में अभी भी 4 पुलिया का निर्माण होना बाकी है और साथ ही साथ एक नए हैंडपंप की भी मांग है चूंकि वर्तमान हैंडपंप से साफ पानी नहीं निकल रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर- सरपंच@9479017169, सचिव@9406334844.

Posted on: Oct 01, 2021. Tags: BASTAR CC ROAD CG PROBLEM ROAD SHYAM SINGH KACHCHH SOSANPAL TOKAPAL

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download