43 परिवार निवास करते है कुएं से लाना पड़ता है पानी
ग्राम पंचायत काटाकांदा (पुजारिपारा),ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से प्रदीप वेक्को जी बता रहे हैं कि यहाँ पुजारिपारा व पीडरे पारा में पानी की सुविधा नहीं है| इन दोनों पारा में 43 परिवार निवास करते है और इनको पानी के लिए गाँव से दूर झरने के पास बने कुएं से लाना पड़ता है| इनके गाँव में एक ही हैंडपंप है किन्तु यह भी ठीक से काम नहीं करता| कृपया इनके गाँव में पानी की समस्या को दूर करने में इनकी मदद करें| संपर्क नंबर पीड़ित@9770824093, सरपंच @6268628848, सचिव@9479020037, सीईओ दरभा@9406166884.