हमारे गाँव में नदी पर पुल नहीं बनने से 2500 लोग रोज़ परेशानी झेल रहे हैं, कृपया मदद करें...
इन्द्रदेव राम जोगा पंचायत, जिला-पलामू (झारखण्ड) से बता रहे हैं कि उनके पंचायत में एक भितिहारा नाम का गाँव है जहां एक नदी पर पुल का निर्माण होना है पर वह बहुत वर्षों से नहीं हो पाया है । ग्रामीण बहुत वर्षों से इसके लिए अधिकारियों और नेताओं को अनुरोध करते आ रहे हैं पर उनकी आवाज़ को कोई नहीं सुन रहा है |पुलिया निर्माण नहीं होने से करीब 2500 लोगों को आने-जाने में दैनिक बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | अत: वे सीजीनेट स्वर सुनने वालों साथियों से मदद करने के लिए अपील कर रहे है | वे अनुरोध कर रहे हैं कि आप उनके ब्लाक विकास पदाधिकारी या B.D.O@7033555357 को कृपया फोन कर के दबाव डालें । इन्द्रदेव राम@9122520750