सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया...गीत-
ग्राम-छुलकारी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से चांदनी केवट और पार्वती केवट एक गीत सुना रही हैं:
भोले बाबा ने बजाया डमरू-
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया-
जहाँ ब्रम्हा विष्णू, जहाँ सीता और राम-
वहां मीरा का आना मगन हो गया-
भोले बाबा ने बजाया डमरू-
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया... (AR)
Posted on: Jul 24, 2020. Tags: ANUPPUR CHANDANI KEWAT MP SONG
देश हमें देता है सब कुछ...कविता-
ग्राम-छुलकारी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से चांदनी केवट एक कविता सुना रही हैं:
देश हमें देता है सब कुछ-
हम भी तो कुछ देना सीखें-
सूरज हमें रौशनी डेता-
हवा नई जीवन देती-
भूख मिटाने को हम सबको-
धरती पर होती है खेती-
औरो का भी हित हो जिसमे... (AR)
Posted on: Jul 24, 2020. Tags: ANUPPUR CHANDANI KEWAT MP POEM
पालघर (महाराष्ट्र): लॉकडाउन में फंसे हैं, काम बंद, खाने की समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...
पांडुरंगा चाल, काशी विश्वनाथ टेम्पल, वलई पाड़ा, थाना-संतोष भवन, नाला सुपाडा ईस्ट, जिला-पालघर (महाराष्ट्र) से चंदन शर्मा बता रहे हैं वे लॉकडाउन में फंसे हैं, परिवार में 3 सदस्य हैं, लॉकडाउन के कारण काम बंद है, खाने की समस्या हो रही है, वे परेशान है इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर समस्या को हल कराने में मदद करें :संपर्क नंबर@8104099577. (166882)
Posted on: May 10, 2020. Tags: CHANDAN SHARMA CORONA PROBLEM MH PALGHAR
अभी खबर दिल्ली से आई...कविता -
ग्राम-लुडूटोला, विकासखंड-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से चांदनी पंदराम एक कविता सुना रही है:
अभी खबर दिल्ली से आई-
मक्खी रानी उसको लाई-
टिड्डे ने हाथी को मारा-
हाथी क्या करता बेचारा-
घुस बैठा मटके के अंदर-
मटके में थे ढाई बंदर-
उन्हें देखकर हाथी रोया-
रोते-रोते ही वह सोया-
रुकी न पर आँसू की धारा-
मटका बना समंदर खारा-
लगे डूबने हाथी बंदर...
Posted on: Jan 28, 2018. Tags: CHANDANI PANDRAM
इतनी विलम तुमने काहे करो रे, मोरे बाल कन्हैया...शादी गीत
ग्राम-कुलुखेडा, पोस्ट-बेलगांव, तहसील-परासिया, जिला-छिन्दवाडा (मध्यप्रदेश) से चाँदनी मसकोले एक शादी गीत सुना रही हैं:
इतनी विलम तुमने काहे करो रे मोरे बाल कन्हैया-
हल्दी पिसावत देर हो गई रे मेरो माता यसोदा-
मुकुट विसावत देर हो गई रे मेरो माता यसोदा...