राशन कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगाते लगाते आदिवासी महिला थक गयी है कृपया मदद करें...

ग्राम-चकेटी, पंचायत-परसवार, थाना-चचाई, जनपद पंचायत-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से रामायण प्रसाद यादव के साथ गाँव की आदिवासी महिला सोहागी रौतेल हैं इनका आज तक राशनकार्ड नहीं बना है जिससे बहुत समस्या हो रही हैं सोहागी रौतेल का कहना है कि सरपंच कभी इस गाँव में नहीं आता है बहुत दिनों से राशन कार्ड बनवाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई बनाने को तैयार नहीं हैं |कलेक्टर@07659222400, 07659222401 तहसीलदार@9425869037, नायब तहसीलदार@9800519315. सभी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है कि कृपया इन अधिकारियों को फोन कर दबाव डालें। रामायण@7772969371

Posted on: Feb 01, 2017. Tags: RAMAYAN PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

हमारे कोल आदिवासी गाँव में आज तक बिजली नहीं लगी हैं कृपया अधिकारियों को फोन कर मदद करें...

ग्राम-चकेटी, पंचायत-परसवार, थाना-चचाई, जनपद पंचायत-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से रामायण प्रसाद यादव के साथ गाँव के साथी रामकृपाल कोल बता रहे है कि ग्राम चकेटी के पास बकान नदी के पास बकान टोला बसा हुआ है जिसमे करीब 10 कोल आदिवासी परिवार है और वहां पर आज तक बिजली नहीं लगाईं गई है और बिजली नहीं होने के कारण ये लोग चिमनी लगाकर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे है और बरसात के दिनों में बहुत दिक्कत होती हैं इसके लिए इन्होने सरपंच के पास शिकायत भी किये थे लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं| तहसीलदार@9425869037, कलेक्टर@07659222400, 07659222401, इन नम्बरों पर बात करके इनकी मदद करें| रामायण@7772969371

Posted on: Feb 01, 2017. Tags: RAMAYAN PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

जिला मुख्यालय से १० किमी दूर के आदिवासी गाँव में हैण्डपम्प नहीं है नदी का गंदा पानी पी रहे हैं...

जिला मुख्यालय से १० किमी दूर के आदिवासी गाँव में कोई हैण्डपम्प नहीं है बता रहे हैं रामायण प्रसाद यादव । वे आज ग्राम-परसवार-चेकेटरी, थाना-जैतहरी, जनपद-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (म.प्र.) में कोल भील जनजाति के 10 परिवारों के बीच में हैं जो 20 सालों से उस गाँव में रह रहे हैं पर इस गाँव के लोगों के पास में पानी पीने के लिए एक भी कुआ या बोरिंग नहीं हैं और पानी की बहुत दिक्कत होती है ये लोग नदी का पानी पीते है और नदी का गंदा पानी पीने के कारण हमेशा इन्हें कोई न कोई बीमारी होती रहती हैं । वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि कृपया उपसरपंच@8889563968, S.D.O.@9424334678 को फोन कर दबाव डालें । रामायण प्रसाद यादव@7772969371

Posted on: Nov 08, 2016. Tags: RAMAYAN PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

Descendants of Sabari won't be able to lit lamp this Diwali, may die of hunger...

Ramayan Yadav is visiting Paraswar-Chetethy village in thana Chachai block Jaithari of Anuppur district in Madhya Pradesh. They find there are 10 families in the village on the bank of river Bakhan, out of which 8 are Kol adivasis who call them descendants of Sabari, who helped Ram cross river and are very poor. They visit the house of poorest of them Sohgi Routel who is old and have not got any support from Govt yet, no ration card, no pension. You are requested to call SDO@9424334678, Secretary@8889563968. Yadav@7772969371

Posted on: Oct 31, 2016. Tags: RAMAYAN PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download