भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोककर खेल का मैदान बनवाने में मदद करें...
ग्राम-पातिहीं, पोस्ट-घूमन, थाना-डभौरा, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश पाल बता रहे हैं, उनके घर के पास सरकारी भूमि पड़ी है जिसमे गाँव के लोग अवैध कब्ज़ा कर रहे हैं, उनका कहना उस भूमि पर खेल का मैदान बने जिससे बच्चे खेल सकें इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्ज़ा को रोक लगाने और खेल का मैदान बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8827372393. सरपंच@ 9977276060. (171166) (AR)