हमारे गांव में रोड की बहुत समस्या हैं, बोलने पर भी नही ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें...

ग्राम-गडवाही, पंचायत-तुहवाल, ब्लाक-झावा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से से सविता वर्मा बता रहे हैं, उनके गांव में रोड की बहुत समस्या हैं, लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं, बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@8827399677, रोजगार सहायक@8845440295.

Posted on: Dec 15, 2021. Tags: MP PROBLEM REWA ROD SAVITA WARMA SISI

पीड़ितों का रजिस्टर: 2018 में उनके पति को नक्सलियों ने मार दियें....

ग्राम-गाटम, ब्लाक-कटेकल्याण, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से सबिता पोडियाम बता रहे हैं, उनके पति का घटना 2018 में हुआ था, सरकार के तरफ से पांच लाख सहयोग राशी मिला था, उनके देवर लोग नक्सलियों के डर से घर में नही रहतें हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9301274667. GT

Posted on: May 13, 2021. Tags: CG DANTEWADA DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM SAVITA PODIYAMI VICTIMS REGISTER 2018

चुट्कुला-

(उत्तरप्रदेश) से सविता चुटकुला सुना रही है:
पिता जी – क्यों रो रहे हो संजय से कहा |
संजय – सर ने मारा |
पिता जी – तुमने जरुर कोई गड़बड़ी की होगी |
संजय – नही मै तो चुपछाप क्लास में सो रहा था...

Posted on: Feb 21, 2021. Tags: CHUTKULA SAVITA UP

नदी किनारे घर है, बाढ़ आने से डूब जाता है,नदी से दुर घर बनाने के लिए जमीन नहीं है, मदद करें...

नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से कुमा, सविता, जोरू गम्मा और सुकरू बाई बता रहें हैं इनका घर नदी किनारे है और बारिश में जब बाढ़ आता है तो सब घर डूब जाते है सामान छोड़कर सब इधर-उधर स्कूल में या किसी के घर में रुकते है 4-5 दिन बाढ़ रहता है इनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है अधिकारियों से मदद मागने पर सरकार के पास जाओ बोलते है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते हैं की सम्बंधित अधिकारियों से बात करके सरकार से मदद दिलवाएं संपर्क नम्बर @7588676997 जिला कलेक्टर@07132222001नगर परिषद CEO@8554070300(169428)  CS

Posted on: Jun 08, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH KUMA SAVITA JORU GUMMA SUKRUBAI PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

विधवा हूँ, नदी में बाढ़ आने से घर बह गया था, सरकार अगर घर बना दे तो बहुत मदद होगी...

नगर पंचायत-भामरागढ़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) वार्ड नंबर 11 से सविता और कमला मंडल बता रहे है एक वर्ष पहले परलकोट नदी में बाढ़ आने से इनका घर बह गया था घर से कुछ सामान नहीं निकाल पाए थे कमला मंडल विधवा हैं 2 बच्चे है अभी झोपडी बनाकर रहते है हादसा के समय सरकारी कर्मचारी आकर घर मिलेगा करके आश्वासन दिए थे लेकिन अभी तक नहीं मिला 15000 रू मिला था घर के लिए कई बार आवेदन लगाये पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके घर दिलवाने में मदद करें| जिला कलेक्टर@07132222001. संपर्क @9404651429 (169128)...CS

Posted on: Jun 05, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH PROBLEM SAVITA KAMLA MANDAL SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download