रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-जामगांव, डोंगरीपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलू सोडी बता रहे हैं उनके गांव के डोंगरी पारा में रोड का बहुत समस्या है 10 घर का बस्ती है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किए लेकिन अभी तक रोड नहीं बना है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों में बात करके सीसी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406705597, चिव@9407607100, CEO@9406166884, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Dec 14, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG DONGARIPARA JAMAGANV MANGALU SODI PROBLEM ROAD

पीड़ितों का रजिस्टर: माँ पिता को नक्सलियों ने मार ने के कारण भागकर आया हैं...

ग्राम-गलगावं,ब्लाक-उसूर,जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़)से नागेश सोडी पिता पांडू बता रहे हैं की उनके माँ पिता को नक्सली के लोग 2005 के मार दिए हैं इसलिए नागेश 2007 के बीजापुर भागकर आया हैं आब बीजापुर में रहता हैं उनके माँ बाप का मृत्यु होने के बाद सरकार से कुछ सुविधा नहीं मिला उसका शादी हुआ हैं आब उनके घर परिवार से चार लोग रहते हैं उन लोग पुराना गाँव नहीं जाते हैं क्योंकि उन्हें भी नक्सली मार देंगे करके डर रहता हैं कृपया सरकारी से उन्हें कुछ सुविधा दिलाने की मदद करे| पीड़ित परिवार@6265730388

Posted on: Nov 25, 2021. Tags: MAOIST NAGESH RAJISTER SODI VICTIM VICTIMS

हमारे गांव में हैंडपंप खराब है, लोग 500 मी. दूर नाला से पानी लाते है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत- मिचनार, ब्लॉक- लोहांडीगुड़ा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से मानबोध सोड़ी बता रहे हैं कि कासपारा में हैंडपंप खराब है। लोग अभी 500 मी. दूर नाला से पानी लाते हैं। इसके लिए इन्होंने आवेदन भी दिया था लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कृपया दिए गए नंबरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें। संपर्क नंबर- 6268803746, कलेक्टर- 8458956694, सीईओ- 8889251366

Posted on: Oct 18, 2021. Tags: BASTAR CG HANDPUMP LOHANDIGUDA MANBODH SODI MICHNAR PROBLEM WATER

हमारे गांव में 500 मी. रोड नहीं बना है, आने जाने में परेशानी होती है, कृपया मदद करे...

कासपारा, ग्राम पंचायत- मिचनार, ब्लॉक- लोहांडीगुड़ा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से मानबोध सोड़ी बता रहे हैं कि उनके पारा में 500 मी. रोड नहीं बना है। बरसात के समय आने जाने में बहुत परेशानी होती है। कृपया दिए गए नंबरों में बात कर के इनकी समस्या का समाधान कराने में मदद करें। CEO- 8889251366, कलेक्टर- 8458956694, पीड़ित व्यक्ति- 6268803746

Posted on: Oct 06, 2021. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA MANBODH SODI MICHNAR PROBLEM ROAD

धान और श्रम का मुद्रा के रूप में इस्तेमाल और प्रतिदान आज भी सुदूर इलाकों में जीवित...

कासपारा, ग्राम पंचायत- मिचनार न. 1, ब्लॉक- लोहांडीगुड़ा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से मोटूराम सोड़ी बता रहे हैं कि कैसे सुदूर इलाकों में लोग आज भी धान और श्रम को मुद्रा के रूप में इस्तेमाल करते हैं। ग्रामीण इलाकों में वजन का मापदंड होता है एक औसत आकार का डब्बा, जिसे कि पहली कहा जाता है। धान कटाई के बाद लोग आधी उपज सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पे बेचने के बाद बचे हुए आधे उपज को अपने घरों में बैंक की तरह रखते हैं। साल में जब जितनी आवश्यकता हो, वे उतना धान दुकान में बेच कर अपनी जरूरत पूरी करते हैं। खेती के समय दूसरों को श्रम के एवज में भुगतान पैसे, धान व प्रतिदान श्रम के रूप में किया जाता है। संपर्क नंबर@7587498298

Posted on: Oct 05, 2021. Tags: AGRICULTURE BASTAR CG CURRENCY FARMING LABOUR LOHANDIGUDA MICHNAR MOTURAM SODI

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download