भील आदिवासी गांव में हैंडपंप नहीं, नाले का गंदा पानी पीकर लोग बीमार पड़ रहे, कृपया मदद करें...
ग्राम-बडदला, तहसील-अलीराजपुर, जिला-अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) से भुवन सिंह चोगंड बता रहे है कि ग्राम बडदला में 8 भील आदिवासी परिवार रहते हैं जहां पीने के पानी की बहुत समस्या है ग्रामीण नाले का पानी पीने को मजबूर है और बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीण अंतर सिंह अपनी भीली भाषा में बता रहे है कि नाले का गंदा पानी पीने से गाँव के लोग बीमार होते है लेकिन दूसरा कोई विकल्प नही है, ग्रामीणों की मांग है कि हैंडपम्प लगवाया जाए ताकि पानी का समस्या का समाधान हो सके लेकिन अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया अधिकारी@7354055388 को फोन कर दबाव डालें. भुवन@9753324940.
Posted on: May 18, 2017. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD
हमारे गाँव को जोड़ने वाली सड़क पर बड़े बड़े पत्थर हैं, कई डिलीवरी एम्बुलेंस में सड़क पर हो गयी...
जिला-अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) से भुवन सिंह चौंगड बता रहे हैं कि ग्राम उमरोड़ से साकड़ी के बीच पूरे रोड में पत्थर (बोल्डर) निकले हुए हैं जिससे यहाँ के लोगों को आवागमन में बहुत समस्या हो रही है, अम्बुलेंस सही समय पर नहीं पहुंच पाते और बहुत सी डिलेवरी रास्ते में ही हो जाती हैं. गाड़ियाँ बीच में ही पंचर हो जाती हैं. सही समय पर दफ्तर नहीं पहुँच पाते। इसी रास्ते से प्रदेश के मुख्यमंत्री आने वाले है जो अमरकंटक से यात्रा शुरू कर रहे है उसके लिए, ये 7 किलोमीटर का रास्ता है यहाँ पर चार गाँव के लोग प्रभावित हैं इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं. कृपया कलेक्टर@8435800040 को फोन कर दबाव बनाएं। भुवन@9522336913
Posted on: Feb 23, 2017. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD
बहू को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाए, खुद को डिलीवरी कराना पड़ा, कोई डाक्टर, नर्स नहीं आए...
हम अपनी बहू को अस्पताल लेकर आए पर हमें खुद ही डिलीवरी कराना पड़ा कोई डाक्टर और नर्स नहीं आया बता रहे हैं ग्राम-सोलिया, तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) से इतल सिंह बघेल है जो भुवन सिंह चौंगड को बता रहे है कि उनकी बहू को डिलेवरी के लिए परसों शाम 5 बजे भर्ती करवाए थे उस समय एक सिस्टर थी और वहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं था उन्होंने भर्ती करने के बाद कुछ समय रुकने को कहा फिर हमारे साथ आई बहनों ने ही डिलीवरी करवाई कोई डाक्टर और नर्स भी नहीं आए. नाल काटने के लिए रेज़र भी नहीं मिल रहा था कही से ढूंढना पड़ा यदि ऐसा चलता रहा तो ग्रामीण अस्पताल क्यों आएँगे? कृपया अधिकारी से बात करें@9179223209. भुवन सिंह@9644176524
Posted on: Feb 05, 2017. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD
नंदनी माचा अमराछे, आदिवासी लौड्ने दे खड़ा रे...भीली गीत
ग्राम-सोंडवा, तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) से भुवन सिंह चौंगड भीली भाषा में एक गीत सुना रहे है:
नंदनी माचा अमराछे, आदिवासी लौड्ने दे खड़ा रे-
झाड बिड अमराछे, आदिवासी लौड्ने दे खड़ा रे...
Posted on: Jan 29, 2017. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD
पिछले साल मार्च में हमारे घर जला दिए गए थे तब से हम भटक रहे हैं, पुलिस मदद नहीं कर रही है...
ग्राम-खम्बा, पोस्ट-वालपुर, तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) से भुवन सिंह चौंगड के साथ विक्रम सिंह है जो बता रहे है कि पिछले साल मार्च में एक घटना हुई थी जिसमे दो मकानों को जला दिया गया था और उन परिवारों को खेती भी नहीं करने दे रहे है और उस परिवार की जो महिला आंगनवाडी चला रही थी उसको आंगनवाडी भी नहीं चलाने दे रहे है और आंगनवाडी के अधिकारी भी उनको पैसे देने से इनकार कर दिए है. ये लोग एक साल से रास्ते पर इधर उधर भटक रहे है और खाना भी दूसरे के यहाँ खाते है. इसकी शिकायत इन्होने थाने में कई बार की है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं| कृपया कलेक्टर@8435800040, SP@7049100422 को फोन कर मदद करें. भुवन@9174920108.