स्वास्थ्य स्वर : सर्दी, ख्नासी, दमा रोग का घरेलू उपचार...
ग्राम-घोंघा, थाना-बोड़ला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य भगतराम लांझी सांस, सर्दी, ख्नासी, दमा रोग का घरेलू उपचार बता रहे हैं, काली तुलसी पत्ती, अदरक, सोंठ बराबर मात्रा में लें, तीन पीपर, 10 दाना काली मिर्च, 5 लौंग, सभी को पीस लें और उसमे शहद मिला लें उसके बाद भुने हर्रे का चूर्ण मिला लें, उसके बाद दिन में 2 बार थोड़ा थोड़ा सेवन करने से लाभ हो सकता है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@7389964276. (AR)
Posted on: Jul 28, 2020. Tags: BHAGATRAM LANJHI CG HEALTH KABIRDHAM
Impact : हमारे गाँव में आंगनवाडी नहीं था सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद बनना शुरू हो गया...
ग्राम-मांदीघाटू, ब्लाक-बोडला, जिला-कबीरधाम छत्तीसगढ़ से मालती बता रही है कि उनके गाँव में आंगनवाडी भवन नहीं था उससे गाँव के बच्चो के पढ़ाने में दिक्कत होती थी तो वहां पर सीजीनेट वाले आये थे तो उन्होंने सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड की रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से एक साल के अन्दर वहां भवन बनना शुरू हो गया है | अभी चौकट रिंग में पहुँच गया है | इसलिए सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रही है जिन्होंने मदद की | संपर्क नम्बर@6263310290.
Posted on: Jul 18, 2020. Tags: ANGANVADI IMPACT KABIRDHAM CG MALTI
महामारी कोरोना आगे, देखो दुनिया में जी...कोरोना गीत-
ग्राम-कोडार रेंगाखार, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से बिसेलाल पटेल एक अपने साथियों के साथ एक कोरोना गीत सुना रहे हैं:
महामारी कोरोना आगे-
देखो दुनिया में जी-
अपन घर में रहो न-
दीदी घर में रहो न-
महामारी कोरोना आगे-
देखो दुनिया में जी...(AR)
Posted on: Jul 09, 2020. Tags: BISELAL PATEL CG CORONA SONG KABIRDHAM
हमारे इलाके में कई किसानो का टोकन कटा लेकिन धान बिक्री नहीं हुई, कृपया सरकार धान खरीदे...
भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से अमित साहू बता रहे हैं कि धान खरीदी केंद्र में 1 दिसंबर 2019 से 19 मार्च 2020 तक धान खरीदी हुई, जिसमे कई किसानो का धान खरीदी नहीं किया गया जिसके कारण वे कर्ज नहीं चुका पाये| मजबूरन वे बेचने ले गये धान को घर में वापस रख दिये| सरकार इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं, सरकार ने वादा किया था कि किसानो की उपज खरीद कर उसे संपन्न बनायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, किसान एक तरफ लॉकडाउन के कारण परेशान है और ऊपर से कर्ज में डूबा है| इसलिये सरकार इसके लिये प्रयास करें और जिनका टोकन कटा है, उनका धान ख़रीदा जाये, वे बता रहे हैं कि उदाहरण के लिए राजा नवागांव, जुर्मानी जंगल और रवचन जैसे सोसाइटी में 19-20 फरवरी को जो टोकन कटे हैं उनकी धान खरीदी अब तक नहीं हुई है | (AR)
Posted on: Jun 24, 2020. Tags: AGRICULTURE AMIT SAHU CG KABIRDHAM
स्वास्थ्य स्वर : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का घरेलू नुस्खा-
ग्राम-कुम्हार गनिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य कनकराम कौशिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, अलसी, पिस्ता, बादाम, काजू, फुटेना चना और मिश्री लेना है, सभी को बराबर मात्र में लेना है, उसके बाद हल्का घी लेकर उसे
कढाई में भून लें, उसके बाद भोजन के बाद एक एक चम्मच सेवन करें, गाय का दूध पियें, इससे लाभ मिल सकता है, नुस्खा उपयोग से पहले जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@9179998149. (AR)