चार बिल्ली ने चूहे को पकड़ा...कविता-

राजेन्द्र प्रताप सिंग कबीरधाम(छत्तीसगढ़) से एक कविता सुना रहे हैं:
चार बिल्ली ने चीकू चूहे को पकड़ा ,मैं खाऊँगी मैं खाऊंगी हुआ सभी में झगड़ा-
बोला चीकू अरी मौसियों आपस में मत झगड़ों,दूर नीम कस पेड़ खड़ा है जाकर उसको- पकड़ो ,जो भी इसको छूकर सबसे पहले आ जाएगी,बिना किसी को हिस्सा बांटे वह मुझे- खाएगी ,मूर्ख बिल्लियाँ समझ ना पाई सरपट दौड़ लगाई-
भागा चीकू अपनी जान बचाई...

Posted on: Oct 08, 2022. Tags: CG KABIRDHAM POEM RAJENDRAPRATAP SINGH

जॉब कार्ड में किसी दूसरे का नाम दर्ज करवाकर मोस्टल भरा है, कृपया मदद करें-

हेमसिंग मरकाम, ग्राम पंचायत-कुकदूर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं| इनका कहना है कि सरकारी कर्मचारी, रोजगार सहायक के लोग इनके रोजगार जॉब कार्ड में किसी दूसरे का नाम दर्ज करवाकर मोस्टल भरा है और पैसा निकाला गया है| इनके साथ-साथ गाँव के 75 लोगों के रोजगार जॉब कार्ड में किसी दूसरे व्यक्ति का नाम भरा गया है| रोजगार सहायक को पूछने पर साफ माना करके कहा गया कि नहीं पता कैसे हुआ है गड़बड़ी|इसलिए इन्होंने सीजीनेट के श्रोताओं से अपील की है दिए नंबरों पर बात करके गड़बड़ी का पता लगाया जाए ताकि समस्या का समाधान हो| संपर्क नंबर@9575248234, रोजगार सहायक@8964973285.

Posted on: Oct 05, 2022. Tags: CG CORRUPTION KABIRDHAM PANDRIYA PROBLEM

दारु झन पीया वो दीदी ना दारु झन पिहा गा भईया.. कर्मा गीत-

ग्राम-भंगीटोला, पोस्ट-पोलमी, थाना कुकदुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से सोनसिंह धुर्वे एक कर्मा गीत सुना रहे हैं:
दारु झन पीया वो दीदी ना दारु झन पिहा गा भईया-
ये पिये बर दारु हो जाथे पानी पाछू बढथे नुकाशानी-
दारु झन पीया वो संगी ना दारु झन पिहा गा भईया-
टीवी के बीमारी होथे फेफड़ा ला जलाथे-
हीरा जेसे तोर काया संगी माटी मा मिल जाथे-
ये पिये बर दारु हो जाथे पानी पाछू बढथे नुकाशानी...

Posted on: May 15, 2022. Tags: CG KABIRDHAM SONG SONSINGH DHURWE

सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं,

जिला-कबीरधाम, विकासखंड-पंडरिया, ग्राम-नवागाँवमुसहू (छत्तीसगढ़) से जय प्रकाश चंद्राकर बता रहे हैं वे दोनों आँखों से द्रष्टिबाधित हैं और एम.ए. तक की पढ़ाई कर चुके हैं| इनके पिताजी का देहांत हुआ है और ये नौकरी की तलाश में हैं| परिवार की जिम्मेदारी अब इनके कंधों पर है| ये चाहते हैं की आगे की जीवन जीने के लिए उन्हें रोजगार मिले| सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि दिव्यानगों के लिए भी नौकरी की व्यवस्था की जाए| अधिकारियों से निवेदन है इनको सुधारा जाए व मनोरंजन का चैनल भी लाया जाए|संपर्क नंबर@8827518637.

Posted on: Jan 25, 2022. Tags: CG DIVYANG JAYPRKASH JOB KABIRDHAM PANDARIYA PROBLEM

स्वास्थ्य स्वर : शर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द का घरलू उपचार-

ग्राम-घोंघा, ब्लाक-बोड़ला, जिला-कबीरधाम, छत्तीसगढ़ से वैद्य भगतराम लांजित शर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द का घरलू उपचार बता रहे हैं| जानकारी के लिये संदेश सुने अधिक जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@7389964276.

Posted on: Dec 17, 2021. Tags: BHAGATRAM LANJIT CG HEALTH KABIRDHAM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download