हमारे गाँव के सभी हैण्डपम्प से फ्लोराइड वाला पानी निकलता है हम दूर नदी का गंदा पानी पीते हैं...

ग्राम-कुसमाल, पोस्ट-केंदुपट्टी, जिला-नुवापाड़ा (उड़ीसा) से क्षीरसिन्धु सगरिया बता रहे है कि उनका गाँव 2000 की आबादी वाला गाँव है और इसमें 24 नलकूप है, सभी में फ्लोराइड वाला पानी निकलता है| ग्रामीणों ने पंचायत में प्रस्ताव भी रखा उच्च अधिकारियो तक इसकी शिकायत की गई है, लेकिन कोई हल नही निकला ग्रामीण फिलहाल नदी का पानी पीने को मजबूर है| गाँव के मुकुंद मांझी, हेमन्त मांझी ओड़िया भाषा में बता रहे है कि बहुत असुविधा होती है, कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई ध्यान नही दे रहे है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कृपया BDO@09437328366, R.W.S अधिकारी@9777461464 को फोन कर दबाव डालें. क्षीरसिन्धु@9937371553

Posted on: Mar 01, 2017. Tags: KHIRSINDHU SAGARIYA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के पानी में अधिक फ्लोराइड होने से सभी बीमार पड़ रहे हैं पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है...

हमारे गाँव के पानी में अधिक फ्लोराइड है जिससे सभी बीमार पड़ रहे हैं । दांत खराब हो रहे हैं । हम सभी कई सालों से इसके बारे में प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है बता रहे हैं ग्राम-कुशमाल,पोस्ट-तेंदूपट्टी, जिला-नुआपाड़ा (उड़ीसा) से क्षीरसिन्धु सगरिया। वे बता रहे है कि उनके गाँव में करीब तीन हजार जनसँख्या है और वहां पर 24 नल कुवा है और उनमे पानी में फ्लोराइड अधिक है,और उसको पीने से लोगो को बहुत सी बीमारियाँ हो रही है इसके लिए इन्होने अधिकारियो के पास कई बार शिकायत किया है फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है| BDO@9437328366, RWS अधिकारी@9777461464, सगरिया@9937371553

Posted on: Dec 24, 2016. Tags: KHIRSINDHU SAGARIYA SONG VICTIMS REGISTER

सुनो हो श्रमिको भाई, सुनो हो श्रमिको भाई...उड़िया गीत

ग्राम-कुस्माल, जिला-नुआपाड़ा (उड़ीसा) से खिरसिंधू सगरिया एक उड़िया गीत सुना रहे हैं, जिसमे जंगल के महत्व के बारे में बता रहे है:
सुनो हो श्रमिको भाई,सुनो हो श्रमिको भाई – जंगल रखो तो देवी बूजाई-
भाई मने सब सुनो मोनो देवी-
आगे काले फिला बनो-
सुविधा रे चलू तिला पुराणु...

Posted on: Oct 25, 2016. Tags: KHIRSINDHU SAGARIYA SONG VICTIMS REGISTER

Underground water contaminated with fluoride, falling sick drinking river water...

All underground water is contaminated with fluoride in my village and people are falling sick after drinking water from river says Khirasindhu Sagariya from Kushmal village, Post Kendupati, tehsil Khariar district Nuapada, Odisha. Fluoride in underground water is causing deformation. There are half a dozen deformed people and around same number have died. Please call BDO@9437328366 and officer from PHE dept@9977461464 to help suffering villagers. Sagariya@9937371553

Posted on: Oct 21, 2016. Tags: KHIRSINDHU SAGARIYA SONG VICTIMS REGISTER WATER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download