राशन की व्यवस्था कराने के लिये सरकार को आभार...
ग्राम-लखापुरी, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से फूलचंद नेताम बता रहे हैं कि उनके गाँव के लगभग सभी घरो में भोज्य पदार्थ, राशन ख़त्म हो गया था, जिसके कारण लोग परेशान थे कि कैसे वो अपना जीवन यापन करेंगे क्यों कि लॉक डाउन के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा समय पर गाँव में राशन की सुविधा करायी गयी, जिससे लोगो की समस्या का समाधान हो गया इसलिये वे मदद करने वाले सभी अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@8103550277.