हमारे वार्ड में एक हैंडपम्प लगा है,पानी नहीं निकलता,आवेदन लगाने पर अधिकारी नहीं सुनते...मदद करें-
ग्राम पंचायत-नोगोई कटरापारा ब्लॉक-ओडगी जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कमलेश कुमार जैसवाल बता रहे हैं इनके गाँव वार्ड नंबर 20 में 35 मकान है यहाँ पंचायत द्वारा 1 हैंडपम्प 120 फिट खोदाई करके लगवा दिए और पुराना पाईप लगा दिए हैं पर उसमे पानी नहीं निकलता सरपंच को बोलने पर बोलते हैं हम लगा दिए पानी नहीं निकला तो क्या कर सकते हैं यहां के लोग नदी से पानी लाकर पीते हैं कई सारी बिमारियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके हेण्डपम्प लगवाने में मदद करें:संपर्क नम्बर 8889433417 सरपंच
9753128248 सचिव 9617123256 ब्लॉक CEO
9926192534 (170162) CS