गांव के हैंडपंप से आयरन पानी निकलता है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, पटेलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावत्री मांडवी बता रहे हैं उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, लोगों को आयरन पानी पीना पड़ता है, आयरन पानी पी कर लोग बीमार भी पड़ रहे हैं, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9302675185, सरपंच@9407669883, सीईओ@9406166884, कलेक्टर@8458956694.