तीन पीढ़ी के काबिज भूमि में गौठान बनाया गया, चारागाह के लिए कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-रौचन, भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से अमित साहू बता रहे हैं उनके गांव में 3 पीढ़ी के काबिज जमीन को हटा के गौठान बनाया गया है| गाँव में वर्तमान में भी चारागाह नहीं है जिसके कारण जंगल जाना पड़ता है जिसमें कई पशु मर चुके है| शासकीय भूमि का तत्काल निस्तार किया जाए| घर के लिए लोगों को 55 डिस्मिल जमीन दिया जाए| सरपंच समिति सचिव द्वारा गाँव के एकमात्र तलाब का रास्ता कई सालों से काबिज किया गया है| उसका निस्तार करें व गांव में बेरोजगारी कि भीषण समस्या का भी निवारण करें| सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| संपर्क नंबर@9425299142, सरपंच@8839753238, उप सरपंच@9685826223, कलेक्टर@9425205788.

Posted on: Aug 08, 2021. Tags: AMIT SAHU BHORAMDEV CG KABIRDHAM LAND DISPUTE LAND PROBLEM UNEMPLOYMENT

3 वर्ष से हैंडपंप खराब है, अधिकारी देखकर जाते हैं, लेकिन कोई काम नही होता...कृपया मदद करें-

लडुवापारा, पंचायत-बेदमी, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामदेव देवांगन बता रहे हैं कि गाँव के वार्ड क्रमांक 13 में हैंडपंप लगभग 3 वर्ष से खराब है| जिससे लोगों को पानी की समस्या हो रही है| मोहल्ले में 12 घर है और जनसंख्या लगभग 60 है| निवासी लगभग 3 किलोमीटर दूर झरने से पानी लाकर पीते हैं, जिससे लोग बीमार पड़ते हैं| समस्या को हल कराने के लिये निवेदन करने पर अधिकारी देखकर चले जाते हैं | इसलिये परेशान ग्रामवासी सीजीनेट सुनने वाले सांथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: PHE@9589733942, जिला CEO@9977407988, जनपद CEO@9926192534. संपर्क नंबर@9425648073.

Posted on: Feb 18, 2019. Tags: BASTIRAM NAGAWANSHI CG HAND PUMP ODGI RAMDEV DEWANGAN SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

मोला भैया कहदा न मै सरगुजा के रहवैया...सरगुजिया गीत

जिला-बलरामपुर, पोस्ट-बरसीकला, थाना-चलगली, ग्राम पंचायत-ओंदारीपारा से धरम देव आयाम एक सरगुजिया गीत सुना रहे हैं:
मोला भैया कहदा न मै सरगुजा के रहवैया-
खेती याहा बारी याहा, याहा पोला बारी-
बारी मा तरकारी नई ये हो गए धोखा दारी-
नागर याहा बैला याहा,याहा बैला गाडी-
गाडी के चलवैया नई हे होगे धोखादारी-
नोनी याहा बाबु याहा तेल के खवैया-
नोनी के दाई आहय अड़बड लड़वैया...

Posted on: Feb 09, 2018. Tags: DHARAMDEV AYAM SONG VICTIMS REGISTER

किसान स्वर: रासायनिक खाद से जमीन को नुकसान होता है और मनुष्य को बीमारी होती है...

ग्राम-कोड़ा, पंचायत-कुडाल, ब्लाक-भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से रामदेव धुर्वे बता रहे है कि वे धान का बीज 1010 और भौना सफरी, लुचाई बोते है और उसमे सिर्फ गोबर का खाद डालते है. पहाड़ी इलाका है वहां पर जो भी पत्ते झडके आते है वही खाद के रूप में इस्तेमाल करते है और रासायनिक खाद यूरिया D.A.P. खाद का इस्तेमाल नहीं करते है क्योंकि उससे जमीन को नुकसान होता है और रासायनिक खाद वाले अन्न खाने से मनुष्य को बीमारी और नुकसान भी होता है| इसलिए वे बोल रहे है कि आप लोग भी D.A.P. यूरिया खाद का उपयोग न करें और ज्यादा से ज्यादा गोबर खाद का उपयोग करें: कन्हैयालाल@7719930515.

Posted on: Jan 29, 2018. Tags: RAMDEV DHURWEY SONG VICTIMS REGISTER

No one wants to give daughter to our village because we dont have electricity

Ramdev from Kachala village in Bundi district of Rajasthan is telling us that there is no electricity in their village and no one wants to give their daughters to the village. Recently two marriages were cancelled due to this reason. He speaks to villagers who tell him that due to no electricity they do not have irrigation and they need to go out for daily labor work as well. You are requested to help. For more Ramdev Ji can be reached at 09414040352

Posted on: May 20, 2013. Tags: ELECTRICITY RAMDEV

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download