हमारे वार्ड में एक हैंडपम्प लगा है,पानी नहीं निकलता,आवेदन लगाने पर अधिकारी नहीं सुनते...मदद करें-

ग्राम पंचायत-नोगोई कटरापारा ब्लॉक-ओडगी जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कमलेश कुमार जैसवाल बता रहे हैं इनके गाँव वार्ड नंबर 20 में 35 मकान है यहाँ पंचायत द्वारा 1 हैंडपम्प 120 फिट खोदाई करके लगवा दिए और पुराना पाईप लगा दिए हैं पर उसमे पानी नहीं निकलता सरपंच को बोलने पर बोलते हैं हम लगा दिए पानी नहीं निकला तो क्या कर सकते है यहां के लोग नदी से पानी लाकर पीते हैं कई सारी बिमारियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके हेण्डपम्प लगवाने में मदद करें:संपर्क नम्बर@8889433417, सरपंच@ 9753128248, सचिव@9617123256, ब्लॉक CEO@9926192534.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: KAMLESH KUMAR JAESWAL ODGI SURAJPUR CG WHATER PROBLEM

हमारे वार्ड में 2 हेंडपंप है,1 वर्ष से 1 खराब है,1 मोहल्ले से दूर है, आवेदन लगाने पर अधिकारी नहीं सुनते

ग्राम पंचायत-सेमरा ब्लॉक-ओडगी थाना-बिहारपुर जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से महेंद्र बसोर हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को बता रहे है कि इनके मोहल्ले वार्ड नम्बर 2 में 16 मकान है वहां 2 हेंडपंप लगा है तो 1 हेंडपंप लगभग 1 वर्ष से ख़राब पड़ा है 1 हेंडपंप मोहल्ले से 200 मीटर दूर है वहां के लोगों को पानी लाने के लिए बहुत परेशानी होता है गाँव के सरपंच को बताने पर भी ध्यान नहीं देते इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके हेंडपंप सुधरवाने या मोहल्ले में 1 दूसरा हेंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क नम्बर 8963923993 सरपंच 9009745837 (170229) CS

Posted on: Jul 01, 2020. Tags: MAHENDR BASOR ODGI BIHARPUR SURAJPUR CG SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM

वृद्धावस्था पेशन 5 महीने से नहीं मिल रही है, अधिकारी नहीं सुनते...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-बेगारीडांड, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से इतवारिया बता रही हैं कि उनके पति विश्वनाथ पनिका को 5 महीने से ज्यादा हो गया है उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रहा हैं, उनकी हालत बहुत खराब है वह काम नही कर सकते, पैसे की बहुत आवश्यकता है| लेकिन आवेदन के बावजूद अधिकारी नहीं सुनते, उनका कहना है कि उन्हें वृद्धा अवस्था पेंशन मिलना चाहिये| जिससे उनकी कुछ मदद हो सके| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : सचिव@9753533746, सरपंच@8462997411,
CEO@9926192534, कलेक्टर@9826443377. संपर्क नंबर@8120580570.

Posted on: Aug 06, 2019. Tags: CG ODGI PENSION PROBLEM ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Impact : मोहल्ले में पानी की समस्या थी, अब सुविधा हो गई है...

ग्राम-मोहली, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से ज्ञानचंद जयसवाल बता रहें हैं कि उनके मोहल्ले में पानी की बहुत समस्या थी, वहां की आबादी 100 से ज्यादा है आधा किलोमीटर दूर डोढी से पानी लाते थे| इसके लिए उन्होंने ग्रामसभा में आवेदन किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था| तब उन्होंने अपनी समस्या को 3 जून 2018 को सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड कराया जिसके बाद अप्रैल 2019 में उनकी समस्या हल हो गई| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@6260335807.

Posted on: Jul 01, 2019. Tags: CG GYANCHAND JAISWAL IMPACT STORY ODGI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

Impact : 10 साल से सी.सी. रोड नही थी अब बन गया है, ग्रामीण खुश हैं...

ग्राम-कछवारी पारा, पंचायत-रामगढ़, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से ग्रामवासी गोपाल दास बता रहे हैं कि उनके गाँव में लगभग 10 साल से सी.सी. रोड नही थी जिससे उन्हें बरसात के दिनों में आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही थी| इसका शिकायत उन्होंने सबसे पहले सीजीनेट में दिए, और सन्देश रिकॉर्ड करने के 3 महीने बाद अब सी. सी. रोड का निर्माण हो चुका है | अब उन्हें किसी प्रकार का कोई परेशानी नही है| ये साथी अब खुश हैं, अब वे सीजीनेट और जिला अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिनके मदद से ये काम पूर्ण हुआ| संपर्क नम्बर@9009670945.

Posted on: May 28, 2019. Tags: CG GOPAL DAS ODGI ROAD SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download