आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : स्वच्छता से बीमारी का हो सकता है बचाव...
भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से गौरी रजक अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के बारे में बता रही हैं वे कह रही हैं कि यदि हमारे देश भारत में गलियां, खेल के मैदान, पार्क, सड़को को साफ करने सांथ ही गांव और शहरो में साफ जल उपलब्ध करा दिये जाने से बीमारियों पर नियंत्रण लगाया जा सकता है, वे कह रही हैं कि साफ़ सफाई रखने से और साफ़ पानी पीने से हमारी अनेक बीमारियां अपने आप दूर हो जाएँगी। वे एक नारे के साथ सभी भारतवासी को इस दिशा में विशेष ध्यान देने का आग्रह कर रही हैं कि स्वच्छता की होड़ है अब हममे यह जोर है इस पंक्ति के माध्यम से हमें स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए कह रही हैं...गौरी रजक@9407922018.