Students will be given money instead of cycle : News in Gondi

सरस्वती साइकिल योजना के तहत इस साल अब तक 20 में से सिर्फ चार शैक्षणिक जिलों में साइकिलें बांटी जा सकी हैं। सरकार ने अब छात्र-छात्राओं को साइकिलों की बजाए रुपए बांटने के निर्देश दिए हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग को 76 हजार और स्कूल शिक्षा विभाग को करीब 20 हजार साइकिलें बांटनी हैं।
मनपसंद कंपनी की साइकिलें : साइकिल बांटने के लिए शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी और आदिम जति कल्याण विभाग में सहायक आयुक्तों को शासन ने राशि जारी कर दी है। वे पात्र बालिकाओं व बालकों के पालकों को बुलवाकर उनकी मनपसंद कंपनी की साइकिलें खरीदवाएंगे।

Posted on: Mar 21, 2011. Tags: LINGARAM KODOPI NEWS

Gondi news from Newspapers : 26 Feb 2011

दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के गृहग्राम में उनके 48 वर्षीय चाचा लखमा मंडावी ने शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जिला मुख्यालय से करीब १९ किमी दूर ग्राम पंचायत गदापाल के पटेलपारा की है। एएसपी राजेश कुकरेजा ने घटना की पुष्टि करते हुए माओवादियों द्वारा इस तरह की किसी भी वारदात को अंजाम देने से साफ इंकार किया। पुलिस ने लखमा की पत्नी 48 वर्षीय भीमे और 14 वर्षीय पुत्र दुला के हवाले से बताया कि शनिवार की दोपहर घर के पास के आम पेड़ पर उनके पिता लखमा ने अपनी लुंगी से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सुबह मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने परिजनों के बयान लिया जिसके बाद यह साफ हो गया कि मामला नक्सली वारदात का नहीं बल्कि आत्महत्या है।

Posted on: Feb 24, 2011. Tags: LINGARAM KODOPI NEWS

News in Gondi from Newspapers 22 Feb 2011

उडीसा के मल्कानगिरी जिले के कुड़मुलगुम्मा ब्लाक के पेपरमेटला और आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने शनिवार को जंगल में नक्सलियों के पास जाकर कलेक्टर आर विनिल कृष्णा और जूनियर इंजिनियरपवित्र मोहन माझी को छोड़ने की अपील कि। इसके बाद भी नक्सलि विभिन्न जेलों में बंद अपने साथियों को रिहाई कि मांग पर अडे़ हुए हैं। दूसरी ओर नक्सलियों से मध्यस्थता के लिए सामाजिक व मानवअधिकार कार्यकर्ता उडींसा की राजधानी भुवनेश्वर पहुँच गये हैं। वंही बस्तर संभाग में नक्सली नेता किशनजी की मौजुदगी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। सुत्रों के मुताबिक करीव संप्ताह भर से अगवा मलकानगिरी कलेक्टर श्री कृष्णा और कनिष्ठ अभियंता श्री मांझी को नक्सलियों दा्रा छत्तिसगढ़ के बस्तर संभाग में घुमाए जाने की सुचना खुफिया विभाग ने पुलिस को दी है।सूत्रों का कहना हैं कि अपहत दोनों अफसरों को नक्सलियों ने एक दिन उड़ीसा मे रखा था। इसके बाद दंन्तेवाड़ा के जगरगुंडा के जंगलों में लाए। वहाँ से उन्हे बस्तर के चिंतागुफा में ले जाने के बाद लुचापाड़ा के जंगल में रखा है।
(नईदुनिया से साभार)

Posted on: Feb 20, 2011. Tags: LINGARAM KODOPI NEWS

मांझी चालकी के खाली पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियां : दंतेवाडा कलेक्टर

कलेक्टर आर प्रसन्ना ने पटवारियों के लिए भी खास निर्देश जारी किए। उनसे कहा गया उनके दौरे संबंधी विवरण बोर्ड पर अंकित किए जाए। यह भी कहा गया पटवारियों के लिए बनवाए गए शासकीय आवासों की मरम्मत की जाए और जहां जरूरी हो नए बनाए जाएं। राजस्व संबंधी छोटे मामलों के अलावा जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, बटवारा, नक्शा-खसरा से जुड़े आवेदन बिना देर किए निपटाए जाए।

एक अन्य बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले के विभिन्न गांवों में मांझी चालकी सहित कोटवारों के खाली पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियां की जाएं। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने बस्तर दशहरे पर होने वाले मुरिया दरबार में की थी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हाट बाजार का निरीक्षण करें और बेची जाने वाली आम उपभोक्ता वस्तुओं की गुणवत्ता पर निगाह रखें।

(दैनिक भास्कर से साभार)

Posted on: Dec 04, 2010. Tags: Lingaram Kodopi

Statement by Lingaram Kodopi

Chhattisgarh Police has accused a tribal journalism student Lingaram Kodopi as a mastermind of a recent maoist operation in which a Congress party leader was attacked and 2 men were killed. The unsigned press note from police also claimed that Lingaram is tipped to take over as the head of Maoist party in Chhattisgarh. Lingaram Kodopi denies the charges in this statement and says police is targetting him because they are afraid that if a tribal becomes a journalist then their misdeeds will be exposed.

Posted on: Jul 14, 2010. Tags: Lingaram Kodopi SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download