बिरहा के आगि आला गेला यही तोन में...निर्गुण गीत-
रवि कुमार एक निर्गुण गीत सुना रहे है:
बिरहा के आगि आला गेला यही तोन में-
कौन साखी मार देहली तोह्ना ये राम-
कौन साखी मार देहली तोह्नावा ये अर्जी-
बिरहा के आगि आला गेला यही तोन में...
Posted on: Dec 26, 2017. Tags: RAVI KUMAR
तरही जाए पापी, तरही जाए पापी जो आया है शरण...भजन गीत -
रवि कुमार एक भजन गीत सुना रहे है:
तरही जाए पापी, तरही जाए पापी जो आया है शरण-
गंगा से निर्मल है गुरु का चरण-
गुरुदेव का महिमा अगम निराला है-
सब कुछ पाया उसने जो भी शरण आया है-
तन मन धन जो कर दे सब कुछ अर्पण-
गंगा से निर्मल है गुरु का चरण...
Posted on: Dec 26, 2017. Tags: RAVI KUMAR
Evening registration drive of construction workers in Delhi
Ravi Kumar from Dilli Nirman Mazdoor Sangh is telling us about drive of registering construction workers at the night time. This registration is done between 4 pm and 10 pm and all the construction workers are requested to contact him at 08800719857
Posted on: Sep 20, 2013. Tags: Ravi Kumar
अपने ही द्वारा निर्माणित शहर में मैं कहां हूँ...
अपने ही द्वारा निर्माणित शहर में मैं कहां हूँ
मैं स्वयं को ढूढ़ रहा हूँ मैं स्वयं को ढूढ़ रहा हूँ
विकास की इस अंधी आधी में, मैं कहा हूँ
अपने द्वारा निर्माणित शहर में मैं कहा हूँ
वो सौन्दर्य से परिपूर्ण चित्रित वो मेरी महबूब की बस्ती
बस्ती के बहार उछल कूद करते बच्चे
वो मेरे गाँव के मित्र कहा गए
अपने ही द्वरा निर्माणित शहर से दूर होगया हूँ
शायद अब इस शहर को मेरी जरूरत नहीं है.
हाँ शायद इस शहर को मेरी जरूरत नहीं है
मैं स्वयं को ढूढ़ रहा हूँ, मैं स्वयं को ढूढ़ रहा हूँ
इस शहर में मैं कहाँ हूँ, मैं कहा हूँ.