किसान गीत : विता-विता रा किरसान, नली ने तो एर हिले...
ग्राम-बाग़बेड़ा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से अजय कचलाम और उनके साथ है ग्रामीण महिला राजबती, रजनी गीत सुना रहे है:
विता-विता रा किरसान, नली ने तो एर हिले-
भागव-भागव रे किरसान, खेत तो पानी नै हे-
भागव रे किरसान...
Posted on: Nov 23, 2019. Tags: AJAY KACHLAM NARAYANPUR CG
शौचालय निर्माण अधुरा, अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, कृपया अधिकारीयों को फ़ोन कर मदद करे...
ग्राम-ताड़ोपाल (पटेलपारा) जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से अजय कचलाम उनके साथ में है. ग्रामीण सूदू राम करंगा बता रहें है की उनके गांव मै शौचालय अधुरा बना है, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहद भारत सरकार के द्वारा लागु किया की घर-घर शौचालय का निर्माण और उसका उपयोग निर्मल भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य है। पर ग्रामवासी के द्वारा कहना है की शौचालय अधुरा बनना चाहियें| इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बार कर शौचालय बनवाने में मदद करे. सचिव@7587755894. कलेक्टर@9425205669.
Posted on: Nov 03, 2019. Tags: AJAY KACHLAM NARAYANPUR CG PROBLEM
हमारें गांव का शौचालय बना अधुरा, बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहें है...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-बागबेड़ा, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से अजय कचलाम और उनके साथ है कोरजू राम बता रहा है. शौचालय के लिए शीट एंव गड्डा नही है. पिछले 5 सालों अधुरा पड़ा है शौचालय कार्य अधुरा होने के कारण सरपंच सचिव को ग्राम पंचायत में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही किये बोलने पर बोलते है बना देंगे बना देंगे लेकिन अभी तक नही बनाये है. इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर शौचालय अधुरा काम को पूरा कराने में मदद करे.
सरपंच@9406103873, सचिव@9406410080, CEO@9425263888, सम्पर्क@7587193989.
Posted on: Oct 30, 2019. Tags: AJAY KACHLAM NARAYANPUR CG PROBLRM
स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से दिये जाने वाली शौचालय नही बनाए, अधिकारियों ध्यान नही देते...
ग्राम पंचायत-चिनारी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से अजय कचलाम ओर उनके साथ है ग्रामीण महिला राम दाई कोर्राम नव देल (मोह्ला) से बता रही है शौचालय की समस्या स्वच्छ भारत अभियान के तहद हर घर मे शौचालय बनाया जाय पर हमारे यहा शौचालय नही बनाए गए जिसे ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को बोला गया परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई पहल नही इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है दिये गए फोन नंबर पर अधिकारियों से बात कर शौचालय बन वाने मे मदद करे. सरपंच@8103759938. सचिव@7587499033. कलेक्टर@9425205669.
Posted on: Oct 27, 2019. Tags: AJAY KACHLAM NARAYANPUR CG PROBLEM
छत्तीसगढ़ गीत : रे रे लोयो रे ला रे रे ला, रे रे लोयो रे ला रे रे ला...
ग्राम-देवगांव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से अजय कचलाम और उनके साथ है ग्रामीण महिला मनका बाई गोंडी गीत सुना रही है:
रे रे लोयो रे ला रे रे ला, रे रे लोयो रे ला रे रे ला-
कुमुड मंडा ते नना जाके न, यता तुतुड़ ते नान-
निकुन लेओर नूनी रोयोर, निकुन लेओर नूनी रोयोर-
कुमुड मंडा ते मोके नान, जटा टूटूड ते-
रे रे लोयो रे ला रे रे ला, रे रे लोयो रे ला रे रे ला...