पीड़ितों का रजिस्टर: अपना गांव छोड़कर 1998 में जमीन के लियें आयें...

ग्राम-असरापेटा, पंचायत-गुमडापल्ली रंगापोरोम, जिला-कोतागुड़ा (तेलंगना) से उइके सुरेश बता रहे हैं, उनलोग पहले सुकमा जिला में रहते थे, और उनका जमीन नही था, इसलियें वे लोग अपना गांव छोड़कर 1998 में गयें| और वहां भी उनका पट्टा नही बना हैं, बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9676537956. GT

Posted on: Jun 23, 2021. Tags: DISPLACED KOTAGUDA REGISTER TN UIKEY SURESH VICTIMS

बांस का यह सुन्दर मनभावन घर सभी प्रकार से सुरक्षित वा सुसज्जित होता है...

ग्राम-मामिलगूडेम, पंचायत-मल्कानपल्ले, ब्लाक-नेपलपल्ले, जिला-कोटागुडम, (तेलंगाना) से लक्ष्मण बता रहे हैं, वे पहले छतीसगढ़ में स्थायी निवासी था| परन्तु खेती करने के वास्ते वे अभी तेलंगाना में रह रहे हैं | जहाँ अभी वे बांस के लकड़ी का घर बनाकर रह रहे हैं|लगभग अभी वहां 47 घर हैं जो छत्तीसगढ़ से गये हुए हैं| वे खेती करते हैं और दोनों फसल उगाते हैं| यह बांस वे जंगल से लाते हैं| जिसमे शासन के द्वारा रोक लगाया जाता है पर घर बनाने के लिए बात करते हैं, तो उन्हें छोड़ दिया जाता है| किसी प्रकार के परेशानी नही करते हैं| बांस का यह सुन्दर मनभावन घर सभी प्रकार से सुरक्षित वा सुसज्जित होता है|

Posted on: May 25, 2019. Tags: KOTAGUDAM LAKSHMAN NEPALPALLE SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER

लगभग 15 सालों से बिजली नही है टार्चों के माध्यम से प्रकाश करके खाना बनाते हैं... कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत-हेडुलशेरू, जिला-बदरादीकोटा गुडंग, (तेलंगाना) से मुकेश, मंराजू, मलीना, निशा कैलाशी, बता रहे हैं कि उनके गाँव में लगभग 15 सालों से बिजली नही है, हम जंगल में निवासरत रात में टार्चों के माध्यम से प्रकाश करके खाना बनाते हैं | अमरिकी सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा (सोलर) लगाया गया था| जो अब वह भी पूर्ण रूप से ख़राब हो चुका है| इसकी सुधार कार्य हेतु कई बार सम्बंधित अधिकारियों को देते हैं, पर अब तक कोई ध्यान नही दिए | उनका कहना है उनके गाँव में बिजली लाग जाए तो विशेष मदद होगी | तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं कि दिए गये सम्बंधित अधिकारियों के नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें | C.E.O.@9705161754, कलेक्टर@9440366555, संपर्क नम्बर@9100816601.

Posted on: May 22, 2019. Tags: BADRADIKOTAGUDANG BHOLA BAGHEL SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download