लगभग 15 सालों से बिजली नही है टार्चों के माध्यम से प्रकाश करके खाना बनाते हैं... कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-हेडुलशेरू, जिला-बदरादीकोटा गुडंग, (तेलंगाना) से मुकेश, मंराजू, मलीना, निशा कैलाशी, बता रहे हैं कि उनके गाँव में लगभग 15 सालों से बिजली नही है, हम जंगल में निवासरत रात में टार्चों के माध्यम से प्रकाश करके खाना बनाते हैं | अमरिकी सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा (सोलर) लगाया गया था| जो अब वह भी पूर्ण रूप से ख़राब हो चुका है| इसकी सुधार कार्य हेतु कई बार सम्बंधित अधिकारियों को देते हैं, पर अब तक कोई ध्यान नही दिए | उनका कहना है उनके गाँव में बिजली लाग जाए तो विशेष मदद होगी | तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं कि दिए गये सम्बंधित अधिकारियों के नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें | C.E.O.@9705161754, कलेक्टर@9440366555, संपर्क नम्बर@9100816601.