ओम साईं नमो नम; श्री साईं नमो नम;...भक्ति गीत-
गोलू सिंह जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश) से एक भक्ति गीत सुना रहे है:
मनुष्य जन्म अनमोल रे मिट्टी में न रोल रे-
अब जो मिला है फिर न मिलेगा-
कभी नही कभी नही रे-
ओम साईं नमो नम; श्री साईं नमो नम-
उदड जंग में जाया कर-
गीत प्रभु का गाया कर-
सांझ सवेरे भगटेके बंधे-
ध्यान प्रभु का लगाया कर-
मनुष्य जन्म अनमोल रे मिट्टी में न रोल रे-
अब जो मिला है फिर न मिलेगा-
कभी नही कभी नही रे...
Posted on: Jul 05, 2020. Tags: GOLU SINGH HINDI SONG SHAHDOL MP
काम कर के खाते हैं पर कोई काम नहीं है, राशन कार्ड नहीं है तो सस्ता राशन भी नहीं ला सकते...
ग्राम ताराडाँड़ पोस्ट जमुड़ी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश से गोलू सिंह बता रहे हैं , कि वे काम करके खाते हैं पर लॉक डाउन के कारण कोई काम नहीं है तो हमें खाने लिए राशन की बहुत दिक्कत हो रही है, राशन कार्ड नहीं है तो राशन भी नहीं मिल रहा | हम कुल तीन लोग हैं मेरे मां पिता इस दुनिया में नहीं हैं , रहने के लिए मेरे पास खुद की घर नहीं ,खेती करने के लिए जमीन नहीं एवं मजदूरी करने के लिए काम नहीं सरपंच सचिव के पास निवेदन भी किया पर किसी प्रकार की अभी तक सहायता नहीं मिल पाई है, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद की अपील कर रहें है प्लीज मदद करें | सम्पर्क@6266392639 [165331]