शौचालय की समस्या है, शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें
ग्राम-बरेतीकला, पोस्ट-चंदवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से दयासागर कुशवाह बता रहे है कि वे 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित है और उनके गाँव में जो भी सरकारी योजनायें आती है सरपंच सचिव के मिलीभगत होने के कारण लोगो तक पहुँच नहीं पाती है | जबकि उनके गाँव में 4000-5000 की आबादी वाला गाँव है और बहुत ही कम लोगो के यहाँ शौचालय बना है | इनके पास शुरू से ही शौचालय नहीं बना है | उसके लिए उन्होंने सीएम् हेल्पलाइन में 5-6 बार शिकायत किये थे तो कुछ भी बहाने बनाकर टाल देते है | उसके बाद 2016 में रीवा कलेक्टर के पास भी शिकायत किये थे तब भी कुछ नहीं हुआ उसके बाद सरपंच सचिव के पास पंचायत में बोले तो बन जायेगा बोलते है लेकिन आज तक नहीं बना है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके शौचालय बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7489853324, सचिव का नम्बर@9131375269, तहसीलदार@9993444875.
Posted on: Jul 29, 2020. Tags: DAYASAGAR KUSHWAHA REWA MP SONG TOILET PROBLEM VICTIMS REGISTER
आवास और शौचालय के लिये कई बार आवेदन दे चुका हूँ, सुनवाई नहीं हो रही है...मदद करें-
ग्राम-बरेती कला, पोस्ट-अमगवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुसवाहा बता रहे हैं वे देख नहीं सकते हैं, दृष्टिबाधित हैं, उनका कहना है किसी विकास योजना का लाभ नहीं मिलता है, इसके लिये कई बार सी एम हेल्पलाइन में आवेदन कर चुके हैं, अधिकारियों के पास आवेदन कर चुके हैं कि उनके घर शौचालय नहीं है, शौच के लिये 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, घर मिट्टी बना है जो बारिस में आधा गिर चुका है, जिससे दिक्कत हो रही हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर आवास और शौचालय बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9752938850. तहसीलदार@9993444875, सेकेट्री@9755328595. (170363) (AR)
Posted on: Jul 04, 2020. Tags: DAYASAGAR KUSWAHA MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER
पंचायत में योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है, हमें शौच के लिये 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है-
ग्राम-बरेती कला, पोस्ट-अमगवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुसवाहा बता रहे हैं कि गाँव में न कोई योजना पहुंच पाता है और न लोगो को योजना का लाभ मिलता है, उनके घर में शौचालय नहीं है, एक किलोमीटर दूर शौच के लिये जाना पड़ता है, दयासागर देख नहीं सकते दृष्टी बाधित हैं, उनका कहना पंचायत में कुछ ही लोगो को इस योजना का लाभ मिला है, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया था, जिस पर अस्वासन मिला लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि गाँव में योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7489853324. कलेक्टर@8817153055. (AR)
Posted on: Jun 21, 2020. Tags: DAYASAGAR KUSWAHA MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER
मेरा बैंक खाता एक साल से स्थगित कर दिया गया है, आवेदन करने पर अधिकारी भटका रहे हैं...मदद की अपील-
ग्राम-बरेती कला, पोस्ट-अमगवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुशवाहा बता रहे हैं, उन्होंने 2015 में बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया था| जिसे बैंक ने एक साल से स्थगित कर दिया है| उनका बैंक साखा रीवा महाजन टोला में है| खाते को शुरू करने के लिये उन्होंने बैंक में आवेदन दिया, जिस पर बैंक अधिकारियों ने मेन ब्रांच जाकर दस्तावेज जमा करने को कहा, लेकिन मुख्य साखा के अधिकारियों का कहना है, खाते में कोई समस्या नहीं है, आपको भटकाया जा रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : बैंक अधिकारी@8085824666. संपर्क नंबर@9752938850.
Posted on: Mar 06, 2019. Tags: BANK DAYASAGAR KUSWAHA MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER
मन लागा मेरा यार फकीरी में, जो सुख पावो राम भजन में, वो सुख नाही अमीरी में...भजन-
ग्राम-बरतीकला, पोस्ट-अमगवां, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दयासागर कुशवाहा एक भजन गीत सुना रहे हैं :
मन लागा मेरा यार फकीरी में-
जो सुख पावो राम भजन में, वो सुख नाही अमीरी में-
भला बुरा सब का सुन लीजो, कर गुजरान गरीबी में-
आख़िरी ऐसन ख़ाक मिलेगा, कहाँ फिरत मगरुरी में-
कहत कबीर सुनों भाई साधो, साहिब मिले सबूरी में-
मन लागा मेरा यार फकीरी में...