बाहर जाने पर 500 रू जुर्माना लगेगा बोलते हैं पर शौचालय ऐसा बनाया है अभी से गिर रहा है...
आश्रित ग्राम-रसेरी, पंचायत-डाडअमोरनी, जनपद+तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से धनेश्वरी बता रही कि उनके शौचालय का ईंट अभी से गिर रहा है, अच्छे से नहीं बना है गड्डा भी नहीं खुदाया है, बाहर शौच जाने से बोलते हैं 500 जुर्माना लगेगा तो उसको ठीक से बनवाने के लिए सचिव सरपंच को बोले पर कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं, इसीलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रही है कि इन नम्बरों पर फोन कर शौचालय ठीक से बनवाने में मदद करे: सचिव@9165966050, कलेक्टर@9826443377, C.E.O.@9926192534, अधिक जानकारी के लिए संपर्क@8889880235.