खेती का काम करते हैं सालभर के लिये पर्याप्त उपज हो जाता है...
ग्राम-पसलनार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से जयसिंह कुलसे अपने खेती का अनुभव बता रहे हैं, वे किसान है 24 साल से खेती का काम कर रहे हैं, वे सरकारी बीज उपयोग करते हैं लेकिन इस साल देशी बीजो की खेती किये हैं, खेत में पहले गोबर खाद डालते हैं, उसके बाद जरुरत पड़ने पर यूरिया, DAP खाद डालते हैं, खाने और बेचने के लिये पर्याप्त फसल हो जाता है, उपज का आधा हिस्सा बेच देते हैं बाकि खाने के लिये रख लेते हैं: संपर्क नंबर@8770999738. (AR)
Posted on: Jul 10, 2020. Tags: CG JAYSINGH KULSE KONDAGAON STORY
छत्तीसगढ़ी गीत : छत्तीसगढ़ का धुरा माट्टी मोर माथाके चन्दन ये...
जिला-रायगढ़, बरगलमाल पानी (छत्तीसगढ़) से जयसिंह मरावी एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहें है:
छत्तीसगढ़ का धुरा माट्टी मोर माथाके चन्दन ये-
बैरी ला भरमाये खातिर उपर माट्टी गोटी ये-
बस्ती बीच-बीच शहर बसे तोर-
बस्ती बीच-बीच शहर बसे वोर-
मोर बर रोस लंदन ये-
छत्तीसगढ़ का धुरा माट्टी मोर माथाके चन्दन ये...