मेरे निराश्रित पेंशन का पैसा 4 महीने से रुक गया है, बोलने पर भी कोई ध्यान नही दे रहें है...
ग्राम पंचायत-रेसरा, तहसील+ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से धनसाय मरावी साथ में फुलबासो बता रही है कि उनका निराश्रित पेंशन 4 महिना से रुक गया है और लोग को मिल गया है. सचिव सरपंच को बोले तो बोले की आधार लिंक करवा आधार लिंक भी करवा चुके है खाता भी चेक करवा चुके है लेकिन खाता में पैसे नहीं है कोई ध्यान नही दे रहें है| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरों पर अधिकारियों से बात करके निराश्रित पेंशन का पैसा दिलवाने में मदद करें : सचिव@9669872573, सरपंच@9399790779, कलेक्टर देव सेनापति@9826443377. सम्पर्क@8974353319.