अंग्रेजी में फलो के नाम

ग्राम-देवरा, जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़) से सुभम सारथी अंग्रेजी में फलो के नाम, जनरल नालेज बता रहे है – केला – banana-
जामुन – black berry-
सेव – apple-
गाजर – carrot-
खीरा – cucumber-
सरिफा – custard apple

संपर्क नंबर@6266985009.
अंगूर – grapes

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: CG DEVRA ENGLISH FRUIT IN KORBA NAME

पंचायत भवन में हैण्डपम्प नही बना हैं, बाहर से कोई आने से पानी दुर से लाना पड़ता हैं,

ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देवाराम करमा बता रहें है कि उनके गांव के गुरिया पारा में पंचायत भवन में हैण्डपम्प नही बना हैं, बाहर से कोई आने से पानी दुर से लाना पड़ता हैं, इसके लिए उन्होंने कई बार आवेदन कियें लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके हैण्डपम्प बनवाने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694. सम्पर्क नम्बर@ 9407692532.

Posted on: May 15, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG DEVRAM KARMA HANDPUMP WATER

तेंदू पत्ता पहले 200 रूपये था अब सरकार 400 रूपये सैकड़ा कर दिया है...

जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से श्री देवराजराम नायक तेंदू पत्ता के बारे में बता रहे हैं कि मार्च-अप्रैल में बूटा कटाई होता है 3-4 मई से पत्ती तोडना चालू हो जाता है 30 मई तक खत्म हो जाता है पहले 200 रूपए सैकड़ा था पर अब सरकार 400 रूपए सैकड़ा कर दिया है जिस क्वालटी का पत्ती होता है उस हिसाब से कम-ज्यादा बोनस दिया जाता है पहले 500 रूपये तक नगद भुक्तान होता था अब 1000 हजार तक का नगद भुक्तान होता है यदि 1000 हजार से एक रुपये भी ज्यादा है तो खाते में ट्रांस्फर होके जाता है इनके सर्किल में 5 फड है इसी प्रकार ये अपने सर्किल के लोंगो को रोजगार देते रहते हैं:(169953)   CS    

Posted on: Jun 19, 2020. Tags: DEVRAJRAM NAYAK KANKER CG NONTIMBER PRODUCT SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Hand pump was broken for 6 months, got repaired after CGnet report...

बस्ती पश्चिमपारा, ग्राम-रेवटी, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सुरजपुर (छत्तीसगढ़) से देवराज पटेल बता रहे हैं कि उनके गाँव का हैंडपंप 6 महीने से खराब था और गाँव के सभी लोग परेशान थे कई बार सरपंच सचिव को आवेदन दिया था लेकिन इस ओंर किसी ने ध्यान नही दिया था | फिर सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड किया, रिकॉर्ड करने के 13 दिन बाद हैंडपंप बन गया है, अब गाँव के लोगो को पीने के पानी की समस्या का हल हो गया, अब दूर से पानी नहीं लाना पड़ता तो ग्रामीण खुश है. इस समस्या का समाधान करने में मदद करने वाले अधिकारियों को और सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं:देवराज पटेल @9753980375.

Posted on: May 02, 2018. Tags: DEVRAJ PATEL SONG VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले का हैण्डपम्प 6 महीने से खराब, नाले का पानी पीकर बीमार पड़ रहे, कोई नहीं सुनता...

पंचायत-रेवतटी, थाना-चंदोरा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से ग्रामीण बता रहे है कि वार्ड क्रमांक 1 में हैण्डपम्प 6 महीने से ख़राब है और उस वार्ड में 25-30 घर है| हैण्डपम्प खराब होने के कारण नदी नाले का पानी पी रहे है| उसको पीने से गाँव के लोग बीमार पड़ रहे है| हैण्डपम्प को सुधरवाने के लिए उन्होंने कई बार P.H.E. में शिकायत किये है तो बोलते है ठीक कर देंगे लेकिन अभी तक ठीक नहीं करवाए है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों मदद की अपील कर रहे है कि दिए हुए नम्बरों में बात कर हैण्डपम्प सुधारने में हमारी मदद करें: सरपंच@8224023439, सरपंच@9617350446, C.E.O.@9165689001, P.H.E. विभाग@8120171919. संपर्क@9753980375.

Posted on: Mar 31, 2018. Tags: DEVRAJ PATEL SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download