आज भी बदल देंगे जज्बात भी बदल देंगे...देशभक्ति कविता
सत्यम कुमार, तहसील-भरतगाँव, पोस्ट-सिरपुर, जिला-गोरखपुरसे एक कविता सुना रहे हैं:
आज भी बदल देंगे जज्बात भी बदल देंगे-
भूगोल के साथ-साथ इतिहास भी बदल देंगे-
तोड़ देंगे सिंध का पानी त्राही त्राहि मच जाएगा-
हिंदुस्तान तेरा रोम-रोम चिल्लाएगा-
पाकिस्तान में कई जनसंख्या है तो हिंदुस्तान-
में भी कैदी है और कैदियों से बोल दिया जाए-
सजा माफ तो ,सुबह होते-होते पूरा पाकिस्तान-
साफ पाकिस्तान साफ-
जीतने तो पाकिस्तान में बम बारूद बनते हैं...