गाँव की सार्वजानिक भूमि पर कब्ज़ा, कृपया कब्ज़ा हटवाने में मदद करे.
भोरम देव वनांचल, ग्राम-रोचन, ब्लॉक-बोड़ला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से अमित कुमार साहू बता रहे है कि,गाँव के कुछ लोगों द्वारा सार्वजानिक उपयोग की जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है|तालाब की ओर जाने वालें मुख्य मार्ग पर कब्ज़ा कर गौ-ठान की ख़सरा नम्बर 40 की भूमि पर बिच रास्ते में आवास योजना के तहत भवन निर्माण किया गया है, जो कि अवैध है, जबकि उनकों 5 डीसिमल जमीन अन्य जगह आवंटित है, उक्त भूमि पर गाँव के सार्वजनिक कार्यो के लिए रिक्त रखीं गई है. जैसे पानी की टंकी निर्माण गौ-ठान तालाब का रास्ता आदि, इस हेतू तहसीलदार को भी आवेदन किया गया है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई| कृपया सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद के लिए अनुरोध कर रहे है कृपया अधिकारियों को फ़ोन कर जमीन कब्ज़ा हटाने में मदद करे. तहसीलदार@9425636221.एस.डी.एम.6264201896.सचिव@972672361.
Posted on: Nov 14, 2019. Tags: AMIT KUMAR SAHU KABIRDHAM CG
सादर आमंत्रित. सादर आमंत्रित फेंसी ड्रेस एंव डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम किया जाना है...
ग्राम पंचायत-रवचन, भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य अमित साहू दीपावली के शुभ अवसर पर विशेष आमंत्रण कर रहे है दीपावली के पवन पर्व पर नव व्दीप पब्लिक पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल रवचन में दिनांक 24/10/2019 दिन गुरुवार समय 4 बजे को विशेष आमंत्रित किया जा की गयी है. जहाँ पर कक्षा पहली से लेकर कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के लिए फेन्सी ड्रेस एंव डांस प्रतियोगिता अयोजन रखा गया है इसके साथ ही और अन्य स्कूल के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग ले सकते है सभी को सादर आमंत्रित किया जायेगा|
कार्यक्रम विजेता के लिए विशेष सम्मनित पुरुस्कार रखा गया है. प्रथम पुरुस्कार 1001 रू. व्दितीय पुरुस्कार 501. तृतीय पुरुस्कार 101 रखा गया है. नव व्दीप पब्लिक पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल रवचन कवर्धा के करीब 6 किलो मीटर दुरी पर स्थित है. अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है प्रधान आचार्य 8349446742.
Posted on: Oct 23, 2019. Tags: AMIT SAHU KABIRDHAM CG STORY
भोरमदेव वनांचल रामधुनी मण्डली कार्यक्रम आयोजन किया गया किया जाना है...
भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य अमित साहू बता रहा है चरौधा मार्ग में स्थित चरचोड़ा में एक दिवसीय रामधुनी बाबा गोरखनाथ के तत्वधान में मानोडोंगर हरिहर नाग योगी द्वारा रामधुनी कार्यक्रम किया जा रहा है दिनांक 20/10/2019 दिन रविवार 3 दोपहर से 21/10/2019 दिन सोमवार तक जाना है. रौचन, बरकोही, मन्ना बाई के सहयोगी से रामधुनी मण्डली का आयोजन किया गया है. सभी सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को आंमत्रित निमंत्रित कर रहे है.
अधिक जानकारी के लिए सपंर्क नंबर @74409937773. @6560781574.
Posted on: Oct 20, 2019. Tags: AMIT SAHU KABIRDHAM CG STORY
Impact : सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद 90 की संख्या में आवास मिल गया है...
ग्रामपंचायत-रवचन,भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से वैद्य अमित साहू बता रहा है जिला कबीरधाम ग्राम पंचायत रवचन में 90 संख्या में आवास मिल गया सरकारी योजना के तहद लोगो को आवास का लाभ दिया जाता है परन्तु यह पर किसी को नही मिला था | जो ग्रामीणों के द्वारा कई बार अधिकारीयों बोले पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कर रहे थे जिसे सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड दर्ज किये थे सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों द्वारा समस्या से संबधित अधिकारीयों से अधिक से अधिक बात कर इस समस्या को निराकरण कराने में सहयोग किये जो इस समय गाँव में अब 90 आवास योजना लोगो को मिल गया है इसलिए सभी अधिकारियों एंव सीजीनेट स्वर साथियों को धन्यवाद कर रहे है. अमित साहू@8964931287.
Posted on: Oct 19, 2019. Tags: AMIT SAHU IMPACT KABIRDHAM CG
स्वास्थ्य स्वर : "बवासीर पाइल्स" का घरेलू उपचार...
भोरमदेव वनांचल जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़ ) से वैद्य आमित साहू “बवासीर पाइल्स” का घरेलू उपचार बता रहा है. आमतौर पर यह गुदा व मलाशय में मौजूद नसों का “वैरिकोज वेन्स” रोग होता है| बवासीर मलाशय के अदंरुनी हिस्से या गुदा के बाहरी हिस्से में से हो सकता है| बवासीर पाइल्स का घरेलु नुस्खा का उपयोग करे: – सुरन कंद (जिमी कंद) भी कहा जाता है जिसे गर्म पानी में उबाले छोटे-छोटे टुकड़े काटे और उसे सुखा दे सूखने बाद उसका 100 ग्राम पाउडर बना ले. 100 ग्राम पाउडर को 100 घी में भूंज ले और सुखा ले अब यह बन कर तैयार हो जाए तब इसे रोगी को सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से बवासीर पाइल्स जड़ सहित खत्म हो जायेगा|