विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, सरपंच सचिव भी ध्यान नहीं देते, कृपया मदद करे...
ग्राम-गढ़िया, ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से भीमबत्ती पति का नाम (स्वर गणेश) बता रही है की 3 वर्ष से उनको विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, उनके घर में कोई करने वाले नहीं है, खाने पीने का बहुत दिक्कत होती हैं, इसके लिए उन्होनें सरपंच सचिव के पास आवेदन भी दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इसलियें वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों को फ़ोन कर पेंशन दिलाने में मदद करे : संपर्क नंबर@7828664663, सरपंच@9407758523, सचिव@9403414674. (181786) GT