एस.डी.एम द्वारा बजरमुँड़ा में प्रभावित किसानों की ब्याज राशि की कटौती करते हुए लगभग 40 करोड़ रुपये जो

ग्राम पंचायत-बजरमुंडा, तहसील-गर्गोड़ा, जिला रायगढ़ (छतीसगढ़) राजेंद्र गुप्ता जी बताते है, यह रायगढ़ के आदिवासी बहुल एरिया है और यहाँ अडानी कंपनी का कोयला खनिज केंद्र है इसे एस.डी.एम द्वारा बजरमुँड़ा में प्रभावित किसानों की ब्याज राशि की कटौती करते हुए लगभग 40 करोड़ रुपये जोड़ा है|मुख्यमंत्री जी@9425236333, कलेक्टर@8458 84000, एस.डी.एम@9425584600, 6264903450.

Posted on: Sep 23, 2022. Tags: CG COL GARGODA MINE PROBLEM RAIGHAR RAJENDRA GUPTA

हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, कृप्या मदद करे-

ग्राम पंचायत-बीजापुर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से रामदिलावान कोल साथ में गांव के ग्रामीण बता रहे हैं, उनके गांव में 3 महीनें से बिजली नही हैं| अँधेरे में रहना पड़ता है| बिजली नही होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लियें उन्होंने विद्युत विभाग को आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं आयी हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9691428887.

Posted on: Nov 25, 2021. Tags: BIJALI MP PROBLEM RADILAVAN COL SATNA

Scholarship News for Students and youth in Gondi: 1th February 2021...

Scholarships for CG Net swara
छात्रवृत्ति 1:रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट क्‍यूमिक्स लैब रिसर्च असिस्टेंटशिप 2020
विवरण:रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट पोस्टग्रेजुएट डिग्री धारकों से रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट क्‍यूमिक्स लैब रिसर्च असिस्टेंटशिप 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह असिस्टेंटशिप प्रोजेक्ट टाइटल, “टू असिस्ट इन द एक्सपेरिमेंट्स इनवॉल्विंग लेज़र कूलिंग एंड ट्रैपिंग ऑफ न्यूट्रल एटम्स” के लिए है।

छात्रवृत्ति 2: आईसीएआर-आईवीआरआई डिवीजन ऑफ लाइवस्टॉक प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2020
विवरण: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) और इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारकों से आईसीएआर-आईवीआरआई डिवीजन ऑफ लाइवस्टॉक प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। यह फेलोशिप, “डेवलपमेंट ऑफ एंजाइम-बेस्ड बायोमार्कर्स फॉर रैपिड डिफ्रेंसिएशन ऑफ फ्रेश एंड फ्रोजेन-थावेड मीट विद स्पेशल रिफरेन्स टू पोल्ट्री मीट” पर एक प्रोजेक्ट के लिए है।

छात्रवृत्ति 3:एनआईटी मेघालय डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2020
विवरण: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मेघालय एमटेक/एमई डिग्री धारकों से एनआईटी मेघालय डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जूनियर रिसर्च फेलोशिप 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। फेलोशिप प्रोजेक्ट शीर्षक, “डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट ऑफ हाई फ्रीक्वेंसी मल्टीलेवल रेजोनेंट इन्वर्टर बेस्ड न्यू जनरेशन इंडक्शन हीटेड आटोक्लेव सिस्टम फॉर स्टरलाइजेशन ऑफ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स”के लिए है।

Posted on: Feb 01, 2021. Tags: SCOLARSHIP GONDI NEWS

मेरा छात्रवृति नहीं मिल रहा है, बोलने पर शिक्षको द्वारा नहीं देने की धमकी देते है, कृपया मदद करें...

प्रीतम प्रजापति के साथ विकास बंसल, जिला-रीवा(मध्यप्रदेश)से बता रहे है कि डीआरएस कॉलेज में पढ़ते है जो कि उनका छात्रवृति नहीं मिल रही है उन्होंने उसके लिए शिक्षक से मिले तो बोले कि तुम्हरा आधार कार्ड लॉक है उसके बाद मै आधार अनलॉक कर दिया उसके बाद कहा की ठीक है 10-15 दिन में मिल जायेगा लेकिन 10-15 दिन बाद गया तो बोले एक महिना बाद आएगी न नहीं-नहीं आयेगी ऐसा कहकर धमकी दे रहें है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले सभी संथियों से मदद की अपील कर रहें है कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके छात्रवृति दिलाने में मदद करें| श्री चंद्रकांत शुक्ल नंबर@9993742189 संपर्क नंबर@8103084147. (178735)

Posted on: Oct 12, 2020. Tags: SCOLARSHIP PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Scholarship for students and youth in Gondi : 28th July 2020...

1.द दलाई लामा ट्रस्टअंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2020-
अनाथ, बेखर वअर्ध अनाथ (एक अभिभावक) बच्चे जो ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं, उन विद्यार्थियों से शिक्षाविभाग, तिब्बतन चिल्ड्रनस एजुशकेशन एंडवेलफेयर फंड द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।    

2.इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्चइंस्टीट्यूट (आईएआरआई) पोस्ट-डॉक्टरल फैलोशिप 2020-आईसीएआर-इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई)दवारा पीएचडी डिग्री होल्डर्स रिसर्चस से पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च के लिए आवेदनआमंत्रित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के तहत एग्रीकल्चर और अलाइड साइंसेज़ मेंअग्रणी रूचि रखने वाले होनहार उम्मीदवारों को उच्च स्तर के शोध कार्य का अवसरप्राप्त होगा।

3.आईडीएफसी फर्स्ट बैंकएमबीए स्कॉलरशिप 2020-22-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एमबीए कर रहे भारतीय छात्रों कोआर्थिक सहायता दे रहा है। यह स्कॉलरशिप देश के चुनिंदा 150 प्रबंधन संस्थानों में पढ़ रहेछात्रों को दी जा रही है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ज़रूरतमंद एमबीए विद्यार्थियोंको शिक्षा पूरी करने में मदद करना है। 

Posted on: Jul 28, 2020. Tags: GONDI SCOLARSHIP NEWS RAJONTIN MANDAVI

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download