हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण...भजन-

ग्राम-पपरौड़ी, अनूपपुर (मध्यप्रदेश) सोनू राठौर एक भजन सुना रहे हैं, जिसका शीर्षक है “हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण” |
हमें निज धर्म पर चलना बताती रोज रामायण-
सदा शुभ आचरण करना सिखाती रोज रामायण-
जिन्हें संसार सागर से उतर कर पार जाना है-
उन्हें सुख से किनारे पर लगाती रोज रामायण-
कहीं छवि विष्णु की बाकी, कहीं शंकर की है झाँकी-
हृदय आनंद झूले पर झुलाती रोज रामायण...

Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BHAJAN MP RATHOUR SONG SONU

वह खून कहो किस मतलब का...कविता-

ग्राम-पपरौड़ी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से सोनू राठौर एक कविता सुना रहे हैं:
वह खून कहो किस मतलब का-
जिसमें उबाल का नाम नहीं-
वह खून कहो किस मतलब का-
आ सके देश के काम नहीं-
वह खून कहो किस मतलब का-
जिसमें जीवन, न रवानी है-
जो परवश होकर बहता है-
वह खून नहीं, पानी है...

Posted on: May 17, 2021. Tags: ANUPPUR MP POEM SONU RATHOUR

मोला अइसन लागे देवी दुर्गा आबा थे गा...देवी गीत-

ग्राम-पपरौडी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से सोनू राठौर एक देवी गीत सुना रहे हैं:
नौ दिन के नवरात्री मा ओ-
मोला अइसन लागे-
देवी दुर्गा आबा थे गा-
मईया के गले में हरबा पहनाऊँ-
हरबा पहनाऊँ मईया हरबा-
मईया के हांथो में कंगना पहनाऊँ-
कंगन पहिन मईया चमका थे गा...(AR)

Posted on: Apr 14, 2021. Tags: ANUPPUR BHAKTI SONG MP SONU RATHOUR

कौन चराबे मोर गईया मोहन बिना...भजन-

ग्राम-पपरौडी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से सोनू राठौर एक भजन सुना रहे हैं:
कौन चराबे मोरे गईया मोहन बिना-
क्या खाये गईया, क्या खाये बछड़ा-
क्या खाये चरबईया मोहन बिना-
घास खाये गईया दूध पिये बछड़ा-
माखन खाये चरबईया मोहन बिना-
कौन चराबे मोरे गईया मोहन बिना...(AR)

Posted on: Apr 13, 2021. Tags: ANUPPUR BHAKTI SONG MP SONU RATHOUR

गंगा नहाये बर हो...भजन-

ग्राम-पपरौड़ी, जिला-अनूपपुर, मध्यप्रदेश से सोनू राठौर एक भजन सुना रहे हैं, गीत के बोल है, “गंगा नहाये बर हो” | अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Apr 12, 2021. Tags: ANUPPUR MP SONG SONU RATHOUR

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download