Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद छात्रावास खुल गया है....

ग्राम-धुम्मा, पोस्ट बघउ, तहसील-चीरहट, जिला-सीधी मध्यप्रदेश से अश्वनी कुमार पटेल बता रहे है कि वे रीवा में पढाई करते है और छात्रावास बंद था | छात्रावास खुल नहीं रहा था तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में 25 दिन पहले एक संदेश रिकॉर्ड किये करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से 8 मार्च को छात्रावास खुल गया है | इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क@9890148101 Id (185298)

Posted on: Mar 12, 2021. Tags: ASHWANI KUMAR PATEL IMPACT STORY

छात्रावास नहीं खुलने से परेशान दृष्टिबाधित छात्र...

ग्राम-धुमा, पोस्ट-बगहूँ, तहसील-चुरहट, जिला-सीधी, मध्यप्रदेश से अश्वनी कुमार पटेल जो दृष्टिबाधित हैं, कक्षा 12वी के छात्र हैं, बता रहे हैं कि वे रीवा जिले में अध्यनरत हैं| उनका छात्रावास नहीं खुला है और घर से स्कूल दूर है| अभी तक उनकी पढाई नहीं हुई है| छात्रावास खुलने के लिये आदेश आ चुका है लेकिन शिक्षको का कहना है कि ये आदेश उनके लिये नहीं है आदिवासियों के लिये है| उनके परीक्षा का समय आ चुका है जिसके लिये राईटर की आवश्यकता होती है| लेकिन छात्रावास नहीं खुलने के कारण काम नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं दिये नंबरो पर बात कर जानकारी लेकर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9098148101. शिक्षक@9039383086. सचिव@9425185388, पूर्व प्राचार्य@9424354975. (185298)

Posted on: Mar 11, 2021. Tags: ASHWANI KUMAR PATEL MP PROBLEM REWA

आवास और शौचालय के लिये आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती है...

ग्राम-धुम्मा, पोस्ट-बघहऊँ, तहसील-सिरमौर, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से अस्वनी कुमार पटेल पिता भगवानदीन पटेल बता रहे हैं कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं
और शौचालय भी नहीं बना है, इसके लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर योजना का लाभ दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9098148101. सरपंच@9893611014. (165467)

Posted on: Apr 23, 2020. Tags: ASHWANI KUMAR PATEL MP PROBLEM SIDHI SONG VICTIMS REGISTER

हर साल राईटर शुल्क मिलाता था, लेकिन इस बार नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम-धुमा, पोस्ट-बगहूँ, तहसील-चुरहट, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से अश्वनी कुमार पटेल बता रहे हैं| उन्होंने हाल ही में 10वी कक्षा का परीक्षा दिया है| वे नेत्रहीन हैं| जिसके कारण परीक्षा में उन्हें राईटर लगाना पड़ता है| जिसका शुल्क उन्हें देना होता है| जो शासन द्वारा दिया जाता है| लेकिन इस बार उनको राईटर शुल्क नहीं मिला है| जिसके लिये उन्होंने सी.एम हेल्पलाईन में शिकायत (शिकायत नंबर@8216972) किया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें : संपर्क नंबर@9098148101.

Posted on: Jun 14, 2019. Tags: ASHWANI KUMAR PATEL MP PROBLEM SIDHI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got electricity back in our village after report on CGnet Swara, thanks...

ग्राम-पखरी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अश्वनी कुमार पटेल बता रहे है उनके गांव में कई दिनो से बिजली की समस्या थी, जिसके कारण गाँव के सभी लोगो को बहुत दिक्कतें होती थी, समस्या के निराकरण के लिए गाँव वालों ने कई बार विद्युत् विभाग में और सरपंच के पास आवेदन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में 18 मई 2018 को रिकॉर्ड किया, जिसके 13 दिन बाद गाँव में बिजली का सुधार हो गया, जिससे सभी ग्रामवासी खुश हैं और सीजीनेट के साथियो और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिनकी मदद से गांव में बिजली की समस्या हल हो गई : अश्वनी कुमार पटेल@6266512292.

Posted on: Sep 19, 2018. Tags: ASHWANI KUMAR PATEL ELECTRICITY IMPACT MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download