हमलोगो ने सरकार के लिए कई बार काम किया उसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं मिला...
ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (म.प्र.) से जगदीश मरकाम बता रहे है अप्रैल 2017 में तालाब निर्माण में एक सप्ताह काम किये, वृक्षारोपण हेतु गड्डा खुदाई में 12 लोग जुलाई 2017 में काम किये, सीसी रोड निर्माण कार्य में 30 लोग काम किये थे लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिला है इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात करके मजदूरी भुगतान दिलवाने में मदद करें:बैहर CEO@9753656742, जिला CEO@9926823123, कलेक्टर@8989083099, सरपंच@8463848957, सचिव@7617347534, सहायक सचिव@9340132811. जगदीश मरकाम@8717907631.
Posted on: Feb 06, 2018. Tags: JAGDISH MARKAM
हम 7 लोगो ने 2015-16 में मेड बंधान में काम किया था उसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है......
वार्ड क्रमांक 5 ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से जगदीश कुमार मरकाम के साथ में उत्तम सिंह उइके बता रहे है कि 2015-16 में मेड बंधान लगभग 50-60 लोगो ने काम किये थे उसमे से 7 लोगो का भुगतान नही हुआ बाकि लोगो का हो गया है लगभग एक साल हो गया है तो उनका कहना है कि मजदूरी भुगतान मिलना चाहिए | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात करके मजदूरी भूगतान दिलवाने में मदद करें ब्लाक C.E.O.@9553656742.8959086077, जिला C.E.O@9926823123.जगदीश कुमार मरकाम@9171543176
Posted on: Jan 18, 2018. Tags: JAGDISH MARKAM
Impact: Toilet construction work started in our village after CGnet report...
ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट मध्यप्रदेश से जगदीश मरकाम बता रहे है कि उनके गाँव में शौचालय बना रहे थे और 6 शौचालय बने भी है और बाकि नही बन पा रहे थे तो उसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास शिकायत किये थे लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे थे तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक संदेश रिकॉर्ड किये थे करने के बाद सीजीनेट के साथियों ने अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाया तो उसके कुछ माह बाद शौचालय बनना चालू हो गया इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर के दबाव डाला और उन अधिकारियो को वे धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. सरला श्रीवास@9479416334.
Posted on: Jan 12, 2018. Tags: JAGDISH MARKAM
आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : कलिहारी जड़ी से पीलिया ठीक करने का उपाय...
ग्राम-धीरी, पोस्ट-जैतपुरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट,(मध्यप्रदेश) से जगदीश कुमार मरकाम जड़ी बूटी से पीलिया ठीक करने की विधि बता रहे है.कलिहारी जड़ी प्राय: जंगल झाड़ियो में पाई जाती है इसके फूल लाल-पीले रंग के होते है अधिकतर महिलाएं ‘तीजा त्यौहार’(पोला पंचमी) में जब उपवास रखती है तब इसके फूल को फुलेर बांधती है. कलिहारी की जड़ को खोदकर ले आवे और १० ग्राम की समान मात्रा में तीन टुकड़े कर ले, एक टुकड़े को गले में माला की तरह पहन ले. दुसरे दुकड़े को नहाने वाले पानी को कुनकुना कर जड़ी के टुकड़े को पाउडर कर पानी में डालकर नहा ले, तीसरे टुकड़े को चबाकर खा ले अगर मरीज बच्चा है तो तीसरी विधि बच्चों पर न करे कारण जड़ी बहुत ही कड़वी होती है, इस उपचार को एक ही बार करे बार बार नही करे, जो जड़ी गले में माला के रूप में पहनी होती है उसका असर तब तक रहता है जब तक पीलिया के जीवाणु मर नही जाते, शरीर से हट नही जाते-जगदीश कुमार मरकाम@8717907631